India News(इंडिया न्यूज),Delhi MCD News: दिल्ली सरकार ने दिवाली के मौके पर एमसीडी (दिल्ली नगर निगम) कर्मियों को बड़ी राहत देते हुए बोनस का ऐलान किया है। मंगलवार, 29 अक्टूबर को एमसीडी की मेयर शैली ओबेरॉय ने बताया कि ग्रुप बी और सी के सभी गैर-राजपत्रित कर्मचारियों को बोनस दिया जाएगा, जो कम से कम छह महीने की सेवा पूरी कर चुके हैं। इस फैसले से एमसीडी के लगभग 60 करोड़ रुपये से अधिक का दिवाली बोनस पैकेज जारी किया गया है, जिसमें कर्मचारियों को 6,908 रुपये का बोनस मिलेगा। वहीं, तीन वित्तीय वर्षों में 240 दिन की सेवा कर चुके दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी 1,108 रुपये के बोनस के हकदार होंगे।
मेयर ओबेरॉय ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की दिशा में काम करते हुए एमसीडी कर्मियों की मेहनत और समर्पण को सम्मान देने का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि यह दिवाली बोनस दिल्ली के नागरिकों के प्रति कर्मचारियों के समर्पण के लिए आभार का प्रतीक है। दिल्ली सरकार द्वारा इसके लिए कुल 60.51 करोड़ रुपये का फंड जारी किया गया है, जिससे एमसीडी कर्मियों को बोनस दिया जा सके।
दिवाली पर पटाखे और अन्य कारणों से आग की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के प्रमुख सरकारी अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। एम्स, डॉ. राम मनोहर लोहिया, सफदरजंग, लोक नायक जय प्रकाश, बाबा साहेब अंबेडकर, डीडीयू, और जीटीबी जैसे अस्पतालों में आपातकालीन विभागों में अतिरिक्त स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की गई है। इन अस्पतालों में आग से झुलसे मरीजों के इलाज के लिए विशेष बिस्तर भी आरक्षित रखे गए हैं।
Noida Fire News: नोएडा के बैंक्वेट हॉल में लगी भीषण आग, इलेक्ट्रिशियन की मौत से मचा हड़कंप
India News (इंडिया न्यूज),Badrinath Highway: बदरीनाथ हाईवे की हिल कटिंग के दौरान अचानक मलबा और…
आखिरकार Amitabh Bachchan ने अपने परिवार के लिए उठाया ये कदम, पोस्ट शेयर कर बोले-…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज)Rajasthan By Election Result: राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर हुए…
India News(इंडिया न्यूज),Rajasthan Crime: राजस्थान के धौलपुर जिले की विशेष पोक्सो अदालत ने वर्ष 2017…
Border Gavaskar Trophy 2024: पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजीत चंदिला ने आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए…
इन 5 लोगों के लिए जहर है आंवला, खाने से बन सकता है गले का…