India News (इंडिया न्यूज), Delhi Metro Advisory: दिल्लीवासी नए साल 2025 का जश्न मनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। साथ ही नए साल का स्वागत बड़े ही धूमधाम के साथ करने वाले हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा को लेकर कड़े और बड़े इंतजाम कर लिए हैं। इस बीच दिल्ली की लाइफ लाइन DMRC ने नए साल के जश्न को देखते हुए 31 दिसंबर मेट्रो के संचालन में बड़ा बदलाव किया है।
जानकारी के मुताबिक, DMRC ने नए साल के जश्न शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से मनाने के लिए 31 दिसंबर को राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर कुछ खास इंतजाम किए हैं।
DMRC ने जानकारी देते हुए कहा कि राजीव चौक स्टेशन पर रात 9 बजे के बाद किसी भी यात्री को एग्जिट की इजाजत नहीं दी जाएगी। साथ ही मेट्रो स्टेशन में किसी भी यात्री को प्रवेश करने की भी इजाजत नहीं होगी। यात्री अंतिम ट्रेन तक अपनी यात्रा जारी रख सकते हैं।
DMRC ने आगे बताया कि मेट्रो में 8 बजे के बाद से राजीव चौक के लिए QR टिकट जारी नहीं किया जाएंगे, लेकिन राजीव चौक को छोड़कर बाकी सभी मेट्रो सेवाएं सामान्य रहेंगी। साथ ही, दिल्ली मेट्रो के बाकी रूट्स पर सेवाएं नियमित रूप से जारी रहने वाली हैं। मेट्रो में यात्रा करने वाले लाखों यात्रियों के लिए DMRC ने यह एडवाइजरी जारी की है। DMRC ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि तय गाइडलाइंस के मुताबिक सफर की योजना पहले बना लें। ताकि नए साल पर आपको किसी भी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़ा।
Delhi Weather Report: ठंडी हवाओं का कहर जारी! कंपकपाती सर्दी पर IMD का अलर्ट
आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो की सेवाएं सुबह 5 बजे से लेकर रात 11 से 12 बजे तक जारी रहेगी। अलग-अलग स्टेशन व लाइनों के हिसाब से रात्रि सेवा बंद होने के समय में थोड़ा बदलाव होता है। इसी के साथ एयरपोर्ट लाइन सुबह 4.45 बजे से रात 11.30 बजे तक जारी रहेगी। आमतौर पर मेट्रो की सभी लाइनों पर रात के समय मेट्रो की आखिरी सेवा 10:50 से 11 बजे तक होती है।
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Weather Update: राजस्थान के करौली जिले के मौसम में उतार-चढ़ाव…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Police: उत्तरी बाहरी जिला की एंटी-नारकोटिक्स टीम ने नशा तस्करों…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Operation Anti Virus: राजस्थान के भरतपुर संभाग में साइबर अपराध पर…
India News (इंडिया न्यूज़),Lucknow murder case: उत्तर प्रदेश के लखनऊ नाका में हुई पांच हत्याओं…
Budh Gochar 2025: नया साल 2025 शुरू हो चुका है और साल के पहले महीने…
India News (इंडिया न्यूज), BPSC Protest: बिहार के जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर…