India News (इंडिया न्यूज), Delhi Metro: दिल्ली और एनसीआर के विकास में रविवार, 5 जनवरी 2025, एक ऐतिहासिक दिन साबित होने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार और दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार मिलकर मेट्रो और आरआरटीएस के नए प्रोजेक्ट्स की शुरुआत करने जा रही हैं। बताया गया है कि, दिल्ली मेट्रो फेज-4 के रिठाला-कुंडली कॉरिडोर का शिलान्यास और जनकपुरी पश्चिम से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन का उद्घाटन किया जाएगा। इसके साथ ही, न्यू अशोक नगर से साहिबाबाद तक आरआरटीएस लाइन का भी शुभारंभ होगा।

जनता बीजेपी सरकार से परेशान है… CM योगी की ईमानदारी पर अखिलेश यादव का बयान

मेट्रो का तेजी से हुआ विस्तार

जानकारी के अनुसार, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले दस वर्षों में मेट्रो परियोजनाओं को गति दी है। बता दें, `2014-15 में दिल्ली में कुल मेट्रो लाइन 193 किलोमीटर थी, जो अब 393 किलोमीटर तक बढ़ चुकी है। इस अवधि में 200 किलोमीटर नई मेट्रो लाइन बनी हैं, और 250 किलोमीटर से अधिक निर्माणाधीन हैं। ऐसे में, उन्होंने बताया कि 2015 से अब तक दिल्ली सरकार ने मेट्रो विस्तार के लिए 7,278 करोड़ रुपए और आरआरटीएस के लिए 1,260 करोड़ रुपए का निवेश किया है।

इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास में बड़ा दिन

आज, यानी रविवार को रिठाला-कुंडली मेट्रो कॉरिडोर का शिलान्यास होगा। इसके साथ ही जनकपुरी पश्चिम से कृष्णा पार्क तक मेट्रो का विस्तार शुरू हो जाएगा। यह मेट्रो लाइन जनता के लिए उपलब्ध होगी। यह पहल दिल्लीवासियों अहम साबित होगा। दिल्ली-अलवर और दिल्ली-पानीपत कॉरिडोर को भी मंजूरी मिल चुकी है। आरआरटीएस, जो केंद्र और राज्य सरकारों का संयुक्त प्रोजेक्ट है, का पहला चरण न्यू अशोक नगर से साहिबाबाद तक शुरू होगा। दूसरी तरफ, दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के लगातार प्रयास से ये परियोजनाएं राजधानी और एनसीआर में यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाएंगी।

भस्म आरती में बाबा महाकाल के दिव्य दर्शन, श्रृंगार और पूजा देख भक्त हुए मनमुक्ध