India News (इंडिया न्यूज़)  Delhi Metro Bike Taxi: दिल्ली मेट्रो ने अपने यात्रियों के लिए बाइक टैक्सी सेवा शुरू की है, जिसमें महिला यात्रियों के लिए समर्पित बाइक टैक्सी भी शामिल है। दिल्ली मेट्रो के ग्राहक अब दिल्ली मेट्रो के आधिकारिक मोबाइल ऐप, DMRC मोमेंटम से ही अपनी बाइक टैक्सी बुक कर सकेंगे, इसके लिए उन्हें कई ऐप के बीच चक्कर लगाने की ज़रूरत नहीं होगी।

किराया 8 रुपये प्रति किलोमीटर

जानकारी के मुताबिक, बता दें मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की बाइक टैक्सी सुविधा का लाभ उठाने के लिए यूजर को न्यूनतम 10 रुपये किराया देना होगा. पहले 2 किलोमीटर का किराया 10 रुपये प्रति किलोमीटर होगा और उसके बाद किराया 8 रुपये प्रति किलोमीटर होगा. बाइक टैक्सी सुविधा शुरू करते समय दिल्ली मेट्रो ने महिलाओं की सुरक्षा का खास ख्याल रखा है.

बाइक टैक्सी की ड्राइवर भी महिलाएं

डीएमआरसी ने दो तरह की बाइक टैक्सियां ​​शुरू की हैं. पहली यानी शेरिड्स बाइक टैक्सी सिर्फ महिलाओं के लिए है. दूसरी आरवाईडीआर बाइक टैक्सी सभी के लिए है. सभी बाइक टैक्सियां ​​इलेक्ट्रिक बाइक होंगी. शेरिड्स बाइक टैक्सी की ड्राइवर भी महिलाएं ही होंगी, ताकि महिलाएं बिना किसी झिझक के अपना सफर पूरा कर सकें।

Himachal News: हिमाचल के इस मंदिर में 5 दिन लगातार जलेंगे 251 दीपक, जानें क्या है मान्यता और इतिहास?

हिंदू लड़की से शादी करने के बाद Adnaan Shaikh ने इंटर-कास्ट मैरिज को बताया नाजायज, बोले- ‘उनसे पैदा होने वाले बच्चे भी…’