Hindi News / Delhi / Delhi Metro Station Scam Viral Video Woman Handed Over The Note At The Metro Counter Then Got Cheated You Will Be Shocked To See The Viral Video

महिला ने मेट्रो काउंटर पर थमाया नोट, फिर हो गई धोखाधड़ी…Viral वीडियो देखकर चौंक जाएंगे आप

India News(इंडिया न्यूज),Delhi Metro Station Scam Viral Video: दिल्ली मेट्रो हमेशा से ही लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। ऐसे में हाल ही में वायरल हुए एक क्लिप में एक महिला ने टिकट काउंटर पर अपने साथ हुई घटना का वीडियो बनाया है। महिला का दावा है कि टिकट काउंटर पर बैठे […]

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज),Delhi Metro Station Scam Viral Video: दिल्ली मेट्रो हमेशा से ही लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। ऐसे में हाल ही में वायरल हुए एक क्लिप में एक महिला ने टिकट काउंटर पर अपने साथ हुई घटना का वीडियो बनाया है। महिला का दावा है कि टिकट काउंटर पर बैठे कर्मचारी ने उसके साथ ठगी की है।

क्लिप में महिला यह भी कहती सुनाई दे रही है कि उसके साथ यह ठगी 1-2 बार नहीं बल्कि दर्जनों बार हो चुकी है। वायरल क्लिप को लेकर इंटरनेट पर यूजर्स भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। जहां कुछ लोग महिला के समर्थन में नजर आ रहे हैं। वहीं कई लोग इसे ठगी मानने से भी इनकार कर रहे हैं और जागरूक रहने को कह रहे हैं। जबकि कुछ यूजर्स का सुझाव है कि इस तरह की ठगी से बचने के लिए कार्ड या ऑनलाइन पेमेंट का सहारा लेना चाहिए। क्योंकि कई बार कैश वापस करने की जल्दी में ऐसा हो जाता है।

Delhi Weather Today: दिल्ली-NCR में बदलने वाला है मौसम का मिजाज! इस दिन से तापमान में आएगी गिरावट, IMD ने दी चेतावनी

‘किंगडम ऑफ ड्रीम्स’ की कल्चर गली में ‘अचानक’ लगी आग, अलग-अलग हिस्सों में पहले भी हो चुकी आगजनी की घटनाएं, जानें किंगडम ऑफ ड्रीम्स बारे में

जानिए क्या है ये घोटाला?

इस वीडियो में महिला टिकट काउंटर पर टिकट के लिए 500 रुपए का नोट देती है, तो केबिन में बैठा कर्मचारी सबसे पहले चेंज मांगता है। फिर वो टिकट देना शुरू करता है। फिर वो बचे हुए पैसे गिनता है और टिकट के साथ वापस कर देता है। टिकट के साथ कैश लेने के बाद महिला पूछती है कि आपने नोट पहले क्यों रखा, जिसके जवाब में कर्मचारी ऐसी किसी बात से इनकार करता है।

फिर महिला कहती है कि मेरे साथ ये घोटाला एक बार नहीं बल्कि दर्जनों बार हो चुका है। महिला आगे कहती है कि आपने पहले नोट रख लिया था। अब आपने मेरे कहने पर दिया है, मैं आगे शिकायत करूंगी, आपको नौकरी से निकलवा दूंगी। अगर मैं जल्दबाजी में निकल जाती तो वो मेरे पैसे रख लेते। करीब 75 सेकंड का ये वीडियो यहीं खत्म होता है।

देखें वायरल वीडियो

@Lawyer_Kalpana नाम की यूजर ने इस वीडियो को एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- अगर आप भी मेट्रो से सफर करते हैं तो सावधान रहें, अलर्ट रहें। आपके साथ भी इस तरह की ठगी जरूर हुई होगी। यूजर ने इस पोस्ट में डीएमआरसी को टैग किया था। अब तक इस वीडियो को 2 लाख से ज्यादा व्यूज और 5 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। जबकि पोस्ट पर 200 से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं।

इस मंदिर में गालियों से खुश होती है देवी, दी जाती है मुर्गे की बलि

Tags:

Delhi Metro Station Counter Scam Viral VideoDelhi Metro Ticket Counter Par Mahila Se Scam Ka VideoDelhi Woman Claims Metro Station Ticket Scam Video
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue