India News (इंडिया न्यूज), Delhi Metro VIDEO: दिल्ली मेट्रो में यात्रियों के बीच सीट को लेकर बहसें कोई नई बात नहीं हैं। पर हर बार मेट्रो में हु बहसों के -अलग पहलु सामने आते हैं। इस बार एक महिला ने दूसरी महिला को सरेआम धमकी देते हुए कहा, “दिल्ली पुलिस में है मेरा बंदा, सब-इंस्पेक्टर है, बुलाउ क्या?” यह पूरा नजारा मेट्रो के वुमेन्स कोच में हुआ और वहां मौजूदा अन्य महिलाओं ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया और अब वो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
सीट को लेकर छिड़ी थी बहस
वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि खड़ी हुई महिला सीट पर बैठी महिला से कहती है कि वह दिल्ली पुलिस के किसी सब-इंस्पेक्टर को जानती है और जरूरत पड़ने पर उसे बुला सकती है। इसके बाद बैठी हुई महिला ने तुरंत पलटकर जवाब दिया और तमतमाकर कहा कि, “बुला लो, धमकी क्यों दे रही हो?” दोनों के बीच सीट के मुद्दे पर करीब 30 सेकेंड तक बहस चलती रही, लेकिन अंत में खड़ी हुई महिला अपनी बात मनवाने में नाकाम रहती है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखते, शेयर करते हुए कई प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। ‘X’ पर @gharkekalesh ने इस वीडियो को साझा किया है और कैप्शन में लिखा है, “दिल्ली मेट्रो में सीट को लेकर महिलाओं के बीच जोरदार क्लेश।” इस पर यूजर्स ने जमकर प्रतिक्रियाएं दी हैं। कुछ ने इस घटना को
सीट विवाद पर लोगों की राय
इस वीडियो पर कई यूजर्स ने टिप्पणी करते हुए कहा कि सीट के लिए इतना हंगामा क्यों किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ, कुछ लोगों ने इसे मेट्रो में सभ्यता और अनुशासन की कमी का नतीजा बताया।यह घटना दिल्ली मेट्रो में बढ़ती बहसों और वीडियो रिकॉर्डिंग की घटनाओं को दिखाती है। हालांकि, इस बार ‘दिल्ली पुलिस’ का नाम लेकर धमकी देना बहस को और दिलचस्प बना गया।