Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो फिर बना जंग का मैदान, इस बार मामला कुछ अलग
Delhi Metro
India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में वीडियो का वायरल होना आम सी बात हो गई है। दिल्ली मेट्रो में कभी झगड़े का तो कभी अश्लील हरकतों का वीडियो वायरल होते ही रहता है। ऐसे में आज भी दिल्ली मेट्रो से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक आदमी दुसरे आदमी से लड़ाई करते हुए नजर आ रहा है। सीट पर बैठने को लेकर दो युवकों में बहस हो गई। फिर दोनों मेट्रो कोच के अंदर ही झगड़ पड़े। इसमें एक शख्स खुद को हापुड़ पुलिस की क्राइम ब्रांच में तैनात बता रहा था और उसने दूसरे शख्स का कॉलर खींचकर मेट्रो से उतारकर अपनी कार में अपने साथ ले गया। वह उसे कहां ले गया, इसकी कोई खबर नहीं है। मामले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सीट को लेकर हुआ झगड़ा
मेट्रो में दिल्ली से गाजियाबाद दो युवक आ रहे थे। एक सीट खाली थी। सबसे पहले एक शख्स बीच में आकर उस पर बैठ गया। इसके बाद दूसरा यात्री आया। उसने पहले से बैठे शख्स से थोड़ा साइड में बैठने को कहा, ताकि वह भी आराम से बैठ सके। इसी बात पर दोनों में बहस हो गई। फिर दोनों ने एक-दूसरे का कॉलर पकड़ लिया और हाथापाई शुरू हो गई। यह भयंकर लड़ाई मेट्रो की सीट को लेकर हुई। रिपोर्ट के मुताबिक, खुद को हापुड़ पुलिस क्राइम ब्रांच से बताने वाले शख्स ने दूसरे शख्स को जबरन ट्रेन से उतार दिया और अपनी निजी कार में बैठाकर ले गया।
युवकों में से एक कह रहा था कि मैं हापुड़ में क्राइम ब्रांच में तैनात हूं। तभी दूसरे युवक ने कहा- आप पुलिस कमिश्नर तो नहीं हो ना? इस तरह दोनों के बीच काफी देर तक बहस होती रही। इसी बीच गाजियाबाद का शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन आ गया। जिसके बाद खुद को क्राइम ब्रांच से बताने वाले शख्स ने दूसरे यात्री का कॉलर पकड़ा और उसे मेट्रो से बाहर ले गया। उसकी कार मेट्रो स्टेशन के बाहर खड़ी थी, जहां से वह उसे कार में डालकर ले गया। इस बीच पुलिस का कहना है कि फिलहाल उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है।
पत्रकारिता में 2 साल के अनुभव के साथ, निधि झा ने राजनीति, खेल और मनोरंजन जैसे विविध क्षेत्रों में काम किया है। डिजिटल मीडिया के बदलते स्वरूप में खुद को ढालते हुए, वह प्रभावशाली और आकर्षक कंटेंट पेश करती हैं। दिल्ली के प्रमुख प्लेटफॉर्म पर लेखन करते हुए, उनकी कोशिश हमेशा पाठकों के लिए जानकारीपूर्ण और दिलचस्प कहानियां साझा करने की रहती है।