India News (इंडिया न्यूज),Delhi Monsoon Rain: राजधानी दिल्ली में मॉनसून की विदाई की तैयारी हो चुकी है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बारिश से जुड़ी गतिविधियां कमजोर पड़ चुकी हैं और अगले कुछ दिनों में बारिश की संभावना न के बराबर है। रविवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक रहा, जो दर्शाता है कि दिल्ली के लोग आने वाले दिनों में तेज धूप और बढ़ती गर्मी से जूझने वाले हैं। सफदरजंग वेधशाला में रविवार को अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस समय के औसत के करीब है, लेकिन न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है।
अगले दो दिनों में तापमान बढ़ने की संभावना
दिल्ली में पिछले तीन से चार दिनों से बारिश नहीं हुई है, जिससे तापमान में वृद्धि हुई है। अनुमान है कि अगले दो दिनों में तापमान में और वृद्धि हो सकती है, क्योंकि तेज धूप का सिलसिला जारी रहेगा। पांच अक्टूबर तक आसमान साफ रहेगा, और इस दौरान बारिश की संभावना बेहद कम है। सोमवार को मौसम विभाग ने आंशिक बादल छाए रहने की संभावना जताई है, लेकिन बारिश नहीं होने का पूर्वानुमान है।
पूरे सप्ताह आसमान रहेगा साफ
वहीं, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, रविवार रात 10 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 78 था, जो संतोषजनक श्रेणी में आता है। पूरे सप्ताह आसमान साफ रहने की संभावना है और किसी भी दिन बारिश का पूर्वानुमान नहीं है, जिससे लोगों को उमस और गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।
Weather Today: बारिश की बौछार या फिर चिपचिपी गर्मी? जानें कैसा होगा आज का मौसम