India News,(इंडिया न्यूज),Delhi: एक बड़ी खबर देश की राजधानी दिल्ली से आ रही है जहां कस्टम ऑफिसर ने शुक्रवार की शाम दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तीन ताजिकिस्तान नागरिकों से 10 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की विदेशी मुद्रा जब्त की है। जिसे आज तक की सबसे बड़ी जब्ती भी मानी जा रही है। जारी बयान में कहा गया है कि, आरोपियों को अधिकारियों ने तब रोका जब वे इस्तांबुल के लिए उड़ान भरने के लिए आगे बढ़ रहे थे। यात्रियों के सामान की विस्तृत जांच और व्यक्तिगत तलाशी के परिणामस्वरूप उनके पास से 10,06,78,410 रुपये जिसकी वेल्यू 7,20,000 अमेरिकी डॉलर और 4,66,200 यूरो ) बरामद हुई। बता दें कि, कस्टम ऑफर्स के द्वारा मुद्रा जब्त कर ली है और आगे की जांच जारी है।
आरोपियों में एक नाबालिक
बता दें कि, विदेशी मुद्रा को जब्त करने के बाद कस्टम ऑफिसर एक अधिकाराी ने बयान जारी कर कहा कि, हवाई अड्डे के सीमा शुल्क अधिकारियों, इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे, टर्मिनल -3, नई दिल्ली ने 21 जुलाई, 2023 को तीन ताजिकिस्तान राष्ट्रीय यात्रियों के खिलाफ भारत के किसी भी हवाई अड्डे के माध्यम से विदेशी मुद्रा की तस्करी का सबसे बड़ा मामला दर्ज किया है। एक वरिष्ठ सीमा शुल्क अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि तीनों में एक किशोर भी शामिल है। विदेशी मुद्रा सामान में रखे जूतों के अंदर छिपी हुई पाई गई।
ये भी पढ़े
- इटली के समुद्र में तैरते हुए मिले 5.3 टन कोकीन, इसकी कीमत जानकर हर कोई हैरान
- तकनीकी खराबी के कारण 40 मिनट तक आउटर पर खड़ी रही वंदे भारत एक्सप्रेस