India News(इंडिया न्यूज),Delhi Murder News: दिल्ली से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है जहां दिल्ली के करावल नगर में मंगलवार देर रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने चाकू मारकर एक युवक की हत्या कर दी। जिसके बाद बदमाश यहीं नहीं ठहरे मारने के बाद एक बड़े पत्थर से मृत का चेहरा भी कुचल दिया। जानकारी के लिए बता दें कि, मृतक की पहचान दीपक (25) के रूप में हुई है। वहीं वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने छानबीन के बाद हत्या का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने फिलहाल शक के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया है। रंजिश समेत तमाम दृष्टिकोण से जांच की जा रही है।

जानिए बिहार के दीपक की कहानी

इस मामले में दीपक के मौते बाद पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, दीपक मूलरूप से बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला था। यहां परिवार के साथ करावल नगर के शिव विहार के फेज-8 की गली नंबर-6 में रहता था। परिवार में पिता लागेंद्र, मां मीना देवी, पत्नी सीमा, तीन और दो साल के दो बेटे व एक माह की बेटी है। दीपक की सभी पांच बहनों की शादी हो चुकी है। छोटा भाई संदीप परिवार से अलग रहता है। दीपक माता-पिता व पत्नी के साथ मिलकर छोटा-मोटा काम करता था। परिजनों ने बताया कि मंगलवार शाम दीपक का दोस्त अभिषेक उसे अपने साथ बुलाकर ले गया था।

ये भी पढ़े

 

-_