India News (इंडिया न्यूज),Delhi Nagar Nigam: दिल्ली नगर निगम ने कचरा संवेदनशील बिंदुओं (जीवीपी) को खत्म करने की मुहिम तेज कर दी है। मेयर महेश कुमार ने बुधवार को 5 प्रमुख जोन—नजफगढ़, सिविल लाइंस, केशवपुरम, रोहिणी और नरेला के उपायुक्तों के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक की। इस बैठक में डिप्टी मेयर रवींद्र भारद्वाज, सफाई अधीक्षक और एजेंसियों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य जीवीपी खत्म करने में आ रही चुनौतियों पर चर्चा और उनके समाधान पर काम करना था।

कचरा फेंकने वालों पर बरती जाएगी सख्ती

मेयर महेश कुमार ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कचरा फेंकने वालों पर सख्ती बरती जाए और चालान जारी किए जाएं। उन्होंने हटाए गए जीवीपी स्थलों का सौंदर्यीकरण करने, डस्टबिन लगाने और जगह को शीट से घेरने के निर्देश भी दिए। मेयर ने कहा कि इन बिंदुओं की सतत निगरानी ऐप के माध्यम से की जा रही है और जल्द ही सभी जीवीपी खत्म करने का लक्ष्य हासिल किया जाएगा।

Delhi Election 2024: रामनिवास गोयल ने चुनावी राजनीति से लिया संन्यास, भावुक होकर अरविंद केजरीवाल ने कही ये बात

नागरिक सहभागिता से स्वच्छता अभियान को मिलेगा बल

बैठक के दौरान क्षेत्रवार जीवीपी बिंदुओं की स्थिति पर चर्चा की गई और संबंधित अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट ली गई। मेयर ने यह भी निर्देश दिया कि हर सुबह और शाम सफाई के बाद जीवीपी की फोटो साझा की जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि सतत निगरानी, ईमानदार प्रयास और नागरिकों की भागीदारी से ही यह अभियान सफल हो सकता है। डिप्टी मेयर रवींद्र भारद्वाज ने इस पहल को दिल्ली को स्वच्छ और स्वस्थ शहर बनाने की दिशा में एक व्यापक प्रयास बताया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वार्ड में चिन्हित जीवीपी को खत्म कर स्वच्छता सुनिश्चित की जा रही है। दिल्लीवासियों के सहयोग से स्वच्छ और सुंदर शहर का सपना साकार किया जाएगा।

Delhi Chunav 2025: दिल्ली चुनाव से पहले देवेंद्र यादव ने किया बड़ा वादा, पुनर्वास कॉलोनियों के लाखों निवासियों को मालिकाना हक