India News (इंडिया न्यूज),Delhi Nangloi Firing: दिल्ली के नांगलोई इलाके में सोमवार की शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब बदमाशों ने एक प्लाईवुड कारोबारी की दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
मनी न देने पर गंभीर नुकसान की दी धमकी
सूत्रों के मुताबिक बदमाशों ने कारोबारी से 5 करोड़ रुपये की एक्सटॉर्शन मनी की मांग की और न देने पर गंभीर नुकसान की धमकी दी। पर्ची पर तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर अंकेश लाकड़ा का नाम लिखा हुआ था। अंकेश लाकड़ा लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा है और फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है, लेकिन जेल से ही अपने गुर्गों के जरिए आतंक फैलाने की कोशिशें कर रहा है। कुछ ही समय पहले इसी गैंग ने नांगलोई में एक मिठाई की दुकान पर भी फायरिंग कराई थी, जिसमें बदमाशों ने 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। पुलिस ने उस मामले में स्पेशल सेल की कार्रवाई के बाद दोनों शूटरों को गिरफ्तार कर लिया था। जांच में यह खुलासा हुआ कि लाकड़ा ने तिहाड़ जेल से फायरिंग की योजना बनाई थी।
फायरिंग की घटनाओं में आई तेजी
दिल्ली में हाल के महीनों में गैंगस्टरों द्वारा उगाही के लिए फायरिंग की घटनाओं में तेजी आई है। अवैध कॉल सेंटर माफिया कुणाल छाबड़ा से 10 करोड़, मुखर्जी नगर के ज्वेलरी शोरूम मालिक से 1 करोड़, शालीमार बाग के कंस्ट्रक्शन कारोबारी सुधीर मलिक से 2 करोड़ और ग्रेटर कैलाश के म्यूजिक डायरेक्टर से 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई। लॉरेंस बिश्नोई और अन्य गैंग इस उगाही में सक्रिय हैं। दिल्ली में बढ़ते गैंगस्टर राज से लोगों में दहशत का माहौल है। हाल ही में रानी बाग इलाके में लॉरेंस बिश्नोई के विरोधी बम्बीहा गैंग ने भी एक व्यापारी के घर के बाहर हवाई फायरिंग करवा दी। पुलिस के लिए यह चुनौती बन चुका है कि ऐसे अपराधों पर कैसे काबू पाया जाए।