India News (इंडिया न्यूज), Delhi Poor AQI: एक तरफ देश जला देने वाली गर्मी से परेशान है तो वहीं अब खराब हवा ने भी सांसों पर वार करना शुरु कर दिया है। आज देशभर में हवा की गुणवत्ता कैसी है? प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी होगी या कमी? क्या आप आसानी से सांस ले सकते हैं, या आपको सांस लेने में कठिनाई का सामना करना पड़ेगा? दिल्ली- NCR में वर्तमान वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) क्या है और वायु प्रदूषण का स्तर कैसा है? साथ ही, आज और आने वाले दिनों में दिल्ली- NCR के लिए मौसम का पूर्वानुमान क्या है? जाननें के लिए इस आर्टिकल को पढ़ें।

  • सर्वाधिक प्रदूषित शहर
  • दिल्ली का हवा खराब
  • सर्वाधिक प्रदूषित वायु गुणवत्ता वाले स्टेशन

सर्वाधिक प्रदूषित शहर

रैंक -राज्य, शहर AQI- IN
1. यूपी, हापुड 961
2. तमिलनाडु, रामनाथपुरम 880
3. कर्नाटक, कोप्पल 824
4. कर्नाटक, रायचूर 824
5. गुजरात, वापी 427
6. दिल्ली, दिल्ली 243
7. हरियाणा,हिसार 217
8. हरियाणा, धारूहेड़ा 201
9. महाराष्ट्र, औरंगाबाद 200
10. यूपी, नोएडा 191

Houthi Rebels: चेतावनी के बाद भी नहीं थम रहे हूती विद्रोही, अब दो जहाजों पर किया जोरदार हमला-Indianews

सर्वाधिक प्रदूषित वायु गुणवत्ता वाले स्टेशन

1. नरेला, दिल्ली – डीपीसीसी-198

2. नरेला-182

3. आनंद विहार, दिल्ली – डीपीसीसी-179

4. पूठ खुर्द, बवाना-172

5. पंजाबी बाग-171

6. डीटीयू, नई दिल्ली – सीपीसीबी-168

7. मुंडका-168

8. एनएसआईटी द्वारका, नई दिल्ली – सीपीसीबी-168

9. द्वारका, सेक्टर-8-161

10. द्वारका-सेक्टर 8, दिल्ली – डीपीसीसी-161

Delhi AQI के बारे में

  • AQI शून्य और 50 के बीच ‘अच्छा’
  • 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’
  • 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’
  • 201 और 300 के बीच ‘खराब’
  • 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’
  • 401 और 450 के बीच ‘गंभीर’
  • 450 से ऊपर बेहद ‘गंभीर’

IMD Update: कुछ ही घंटों में होगी भारी बारिश, इन राज्यों के लिए गुड न्यूज -IndiaNews