India News(इंडिया न्यूज),Delhi NCR: दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR)पिछले कुछ हफ्तों से दिल्ली समते आस-पास के अन्य इलाकों में हो रही लगातार बारिश के बीच दिल्ली एनसीआर में कंजंक्टिवाइटिस के कई मामले सामने आए हैं। जिसके बारे में दिल्ली एम्स के आरपी सेंटर फॉर ऑप्थैल्मिक साइंसेज के प्रमुख डॉ. जेएस तितियाल ने दी। डॉ.जेएस ने जानकारी देते हुए बताया कि, हमें प्रतिदिन कंजंक्टिवाइटिस के कम से कम 100 मामले मिल रहे हैं। आमतौर पर कंजंक्टिवाइटिस के मामलों में मौसमी वृद्धि होती है, जो फ्लू के मौसम के साथ मेल खाता है। कंजंक्टिवाइटिस के मामले ज्यादातर वायरस के कारण होते हैं।
मानसून का इस वायरस का असर
वहीं डॉ जेएस के बाद सेंटर फॉर साइट के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. हर्ष कुमार ने अस मामले में जानकारी देते हुए कहा कि, “मानसून के मौसम के दौरान हर साल कंजंक्टिवाइटिस के मामले सामने आते हैं, “मानसून के दौरान आंखें लाल हो जाती हैं, खुजली, लालिमा, पानी आना और कभी-कभी डिस्चार्ज होता है। दिल्ली के एक निजी नेत्र अस्पताल ने दिल्ली एनसीआर में कंजंक्टिवाइटिस के 1032 मामले और पूरे भारत में 1521 मामले दर्ज किए हैं।
ये भी पढ़े
- मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड में इन पदों पर निकाली गई भर्ती, 31 जुलाई 2023 से होगा आवेदन
- आसमान से बरस रही आफत! उत्तराखंड में हाईवे पर बार-बार गिर रहा मलबा,कक्षा 1 से 12 तक रहेगी छुट्टी