India News (इंडिया न्यूज),Delhi NCR Weather: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने एक बार फिर दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। ऐसा लगता है कि मॉनसून अभी जाने के मूड में नहीं है, और इसकी वजह से उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
दिल्ली में येलो अलर्ट
दिल्ली-एनसीआर में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। सोमवार को तेज धूप के बाद, मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक हल्की बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही, दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसका मतलब है कि आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव देखा जा सकता है। हालांकि, बारिश से तापमान में कोई खास गिरावट की संभावना नहीं है। आज का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
राजस्थान में भी बारिश का दौर
राजस्थान में भी एक बार फिर से बारिश दस्तक देने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार, 18 और 19 सितंबर को पूर्वी राजस्थान में मेघगर्जन के साथ बारिश हो सकती है। खासकर कोटा और उदयपुर संभाग में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, जबकि पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा।
हिमाचल में भी बारिश का अलर्ट
हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के कारण स्थानीय लोगों और पर्यटकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
बिहार और मध्य प्रदेश में भी चेतावनी
इसके अलावा, बिहार और मध्य प्रदेश में भी बारिश की चेतावनी दी गई है। पश्चिम बंगाल और झारखंड के ऊपर बने गहरे दबाव के क्षेत्र की वजह से इन राज्यों में भी बारिश का असर देखा जा सकता है। ऐसे में उत्तर भारत में मॉनसून की विदाई में कुछ और समय लग सकता है।