India News (इंडिया न्यूज), Delhi News: दिल्ली की गद्दी का रास्ता लखनऊ होकर आता है लेकिन विधानसभा चुनावों में दिल्ली सरकार की चाभी दिल्ली के पूर्वांचलियों के हाथ में है। दिल्ली की सभी 70 सीटों पर फरवरी के पहले सप्ताह में विधानसभा चुनाव होना है। इस बार दिल्ली के चुनाव समीकरणों में पूर्वांचल के लोगों की भूमिका निर्णायक मानी जा रही है।

Bihar News: सत्यकाम फाउंडेशन ट्रस्ट पर 15 करोड़ रुपये गबन करने का आरोप, पीड़ितों का हंगामा

6 विधानसभा सीटों पर पूर्वांचलियों का बाहुल्य

बता दें, दिल्ली में लगभग 24 प्रतिशत पूर्वांचली लोग रहते है और दिल्ली की 16 विधानसभा सीटों पर पूर्वांचलियों का बाहुल्य है इन सीटों पर चुनावी हार जीत पूर्वांचली ही तय करते है। दिल्ली ने पूर्वांचलियों के वोट को लेकर अभी से घमासान शुरू हो गया है। आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल आरोप लगा रहे हैं कि भाजपा पूर्वांचल विरोधी है संजय सिंह कह रहे हैं कि भाजपा पूर्वांचलियों को रोहिंग्या और बांग्लादेशी बता रही है। ऐसे में, आम आदमी पार्टी के इन आरोपों पर भाजपा कोरोना काल की याद दिला रहे हैं अरविंद केजरीवाल को जब केजरीवाल ने पूर्वांचलियों को कोरोना काल में अपने अपने घर लौट जाने को कहा था। जैसे जैसे चुनाव की तारीख करीब आएगी दिल्ली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मांग भी बढ़ेगी। भाजपा लंबे समय से दिल्ली की सत्ता से दूर है इसलिए इस बार भाजपा कोई भी कमी बाकी नहीं रखेगी।

मनोज तिवारी अभी भी पूर्वांचलियों के सबसे बड़े नेता

पूर्वांचली वोट पर सभी राजनीतिक दलों की नजर है आप नेता संजय सिंह खुद को पूर्वांचलियों का नेता बता रहे हैं तो भाजपा में मनोज तिवारी अभी भी पूर्वांचलियों के सबसे बड़े नेता बने हुए हैं।भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा खुद पटना में पले बढ़े हैं खुद को पुर्वांचल का बता रहे है। कांग्रेस भी पीछे नहीं है संदीप दीक्षित खुद को पुर्वांचल का नेता बता रहे हैं। दिल्ली में अधिकांश रेहड़ी पटरी लगाने वाले,ऑटो रिक्शा,बैटरी रिक्शा चलाने वाले, सब्जी और फल बेचने वाले पूर्वांचल के माने जाते हैं। इनको लुभाने के लिए सभी दल पत्ते फेक रहे है। अरविंद केजरीवाल ने फ्री पानी फ्री बिजली,वृद्धावस्था पेंशन,महिलाओं को 2100 रूपये देने की घोषणा के साथ इन पूर्वांचलियों को लुभाने का काम किया है तो भाजपा नरेंद्र मोदी के भरोसे दिल्ली में पूर्वांचलियों को लुभाने में लगी है।

CG Anganwadi Crime: आंगनबाड़ी भर्ती में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला आया सामने, 50 हजार से 1 लाख तक वसूली का आरोप