India News (इंडिया न्यूज), Delhi News: दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में बिजली पर सब्सिडी जारी रखने का फैसला किया है। ये फैसला दिल्ली में आज हुई कैबिनेट मीटिंग में लिया गया है। इस फैसले के तहत दिल्ली के निवासियों को राहत प्रदान करने वाली लोकप्रिय मुफ्त बिजली योजना इस निर्णय के हिस्से के रूप में जारी रहेगी।
बता दें कि शहर में बिजली सब्सिडी पर विचार-विमर्श के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा अपने आवास पर बुलाई गई एक आपातकालीन कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया। सीएम कार्यालय से मिली जानकारी से पता चलता है कि बैठक आगामी वित्तीय वर्ष के लिए बिजली सब्सिडी से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णयों पर केंद्रित थी।
इससे पहले 4 मार्च को दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने चालू वित्त वर्ष के लिए ऊर्जा विभाग के लिए 3,353 करोड़ रुपये का बजट प्रस्ताव रखा था। दिल्ली में 58.86 लाख घरेलू बिजली उपभोक्ताओं में से 68.33 प्रतिशत उपभोक्ता वर्तमान में सब्सिडी का लाभ उठाते हैं।
दिल्ली सरकार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, वर्तमान में कुल 40.22 लाख घरेलू बिजली उपभोक्ता दिल्ली सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली बिजली सब्सिडी का लाभ उठा रहे हैं। आतिशी ने बजट घोषणा में इस सब्सिडी योजना को जारी रखने की पुष्टि की।
ये भी पढ़ें- Jaishankar: रायसीना सम्मेलन में बोले जयशंकर, ‘मेक इन इंडिया’ को लेकर बोली ये बात
Sonic Boom in Universe: वैज्ञानिकों ने ब्रह्मांड में अब तक का सबसे शक्तिशाली सोनिक बूम…
Russia Ukraine War: व्लादिमीर पुतिन के यूक्रेन में रूस की सबसे नई मिसाइल ओरेशनिक के…
India News (इंडिया न्यूज), Siwan Road Accident: बिहार के सिवान जिले के गुठनी थाना क्षेत्र…
संभल में भड़की हिंसा का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इसमें…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Violence: संभल हिंसा मामले में पुलिस ने सख्त कदम उठाते…
India News (इंडिया न्यूज), Road Accident: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में सोमवार सुबह एक…