India News (इंडिया न्यूज), Delhi News: दिल्ली में ट्रैफिक चालानों के लंबित मामलों को निपटाने के लिए एक नई पहल शुरू की गई है। जानकारी के मुताबिक, अब दिल्ली की सभी 11 जिला अदालतों में शाम 5 बजे से 7 बजे तक इवनिंग कोर्ट का संचालन किया जाएगा। इसका उद्देश्य 3 करोड़ से अधिक लंबित ट्रैफिक चालानों का जल्द निपटारा करना है।

PM Modi के मजबूत नेतृत्व के सामने झुकी अमेरिका, बदलना पड़ा ये कानून, मुंह ताकते रह गए जिनपिंग-शहबाज

लंबित चालानों के समाधान की नई पहल

बताया गया है कि, इवनिंग कोर्ट की शुरुआत के साथ, लोगों को अपने ट्रैफिक चालानों का निपटारा करने के लिए अधिक सुविधा मिलेगी। इस बदलाव के बाद लोग अपने समय के अनुसार कोर्ट में आकर चालानों का निपटारा कर सकते हैं।

जानें कहां संचालित होंगी इवनिंग कोर्ट?

बता दें, दिल्ली के सात प्रमुख कोर्ट परिसरों में 11 जिलों की अदालतें संचालित होंगी। इनमें कड़कड़डूमा कोर्ट, पटियाला हाउस कोर्ट, तीस हजारी कोर्ट, साकेत कोर्ट, रोहिणी कोर्ट, द्वारका कोर्ट और राउज एवेन्यू कोर्ट शामिल हैं।

चालान निस्तारण की प्रक्रिया

1. ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट पर जाएं।
2. इवनिंग कोर्ट के लिंक पर क्लिक करें।
3. चालान को कोर्ट और समय के अनुसार सेलेक्ट करें।
4. निर्धारित समय पर संबंधित कोर्ट में जाकर चालान का निपटारा कराएं।

लोगों के लिए बड़ा फायदा

जानकारी के अनुसार, इवनिंग कोर्ट की सुविधा से लोगों को दिन के समय अपने काम पर ध्यान केंद्रित करने और शाम को ट्रैफिक चालान का निपटारा करने का मौका मिलेगा। दिल्ली पुलिस और अदालतों की इस संयुक्त पहल से लंबित मामलों के तेजी से समाधान की उम्मीद है।

‘बंटोगे तो लुटोगे…’, महापंचायत में राकेश टिकैत ने बड़े आंदोलन की चेतावनी दी, किसानों से की ये अपील