India News(इंडिया न्यूज) Delhi News: दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने चौदह वर्षीय बच्चे को ढूंढ निकाला। लगभग 10 दिन पहले दिल्ली के गोविंदपुरी से लड़का घर वालों से नाराज होकर भाग गया था। जिससे काफी मशक्कत करने के बाद पुलिस ने आज ढूंढ निकाला और नाबालिग को माता पिता के हवाले कर दिया गया
26अक्टूबर को अचानक घर छोड़कर..
दिल्ली पुलीस क्राइम ब्रांच की एंटी ह्यूमन ट्रैकिंग टीम ने एक ऑपरेशन के दौरान चौदह साल के बच्चे को ढूंढ निकाला है. लड़का 26अक्टूबर को अचानक घर छोड़कर चला गया था. बच्चे के परिजनों ने नजदीक के गोविंदपुरी थाना में 29 तारीख को गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी. लड़का के घर से चले जाने की पीछे बच्चे की पारिवारिक नाराज़गी बताई जा रही है। पुलिस ने बच्चे को संगम विहार से ढूंढ निकालने के बाद उसके माता पिता को सौंप दिया है।
घर छोड़ने के पीछे था कुछ ऐसा कारण
घर वालों ने बातचीत के दौरान बताया कि “पढ़ाई में कमजोर होने के कारण हमने बच्चे को डांटा था, जिससे वह नाराज हो गया और घर छोड़कर अपने एक दोस्त के घर संगम विहार चला गया था. आपको बता दें कि बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस बच्चे को ढूंढने में जुट गई थी, जिसमे 4 नवम्बर यानी आज फोर्स को सफलता हासिल हुई है.
पुलीस ने बच्चे को ढूंढने में बहाया पसीना
पुलिस बच्चे की मिसिंग रिपोर्ट दर्ज होने के तुरंत बाद कार्यवाही में जुट गई थी. जिसके लिए दिल्ली क्राइम ब्रांच की ह्यूमन ट्रैफिकिंग की एक टीम को लगाया था. इस फोर्स में कई पुलीस के ऑफिसर शामिल किए गए थे, जिन्होंने बच्चे को ढूंढने में कोई कसर नहीं छोड़ी. फोर्स ने सीडीआर के जरिए भी रिकॉर्ड खंगाले और साथ ही तकनीकी जांच करने के बाद लगभग हफ्ते भर में बच्चे को ढूंढ़ निकाला .फिलहाल पुलीस ने बच्चे से औपचारिक पूछताछ करने के बाद उसे माता पिता को सौंप दिया है