India News (इंडिया न्यूज़),Ajit Kumar Srivastava,Delhi News: दिल्ली में जुलाई आते ही आसमान में पतंगे दिखाई देने लगती हैं, मगर बिक्री पर प्रतिबंध के बावजूद चाइनीज मांझे का धड़ल्ले से पतंग उड़ाने में इस्तेमाल हो रहा है। इसकी वजह से राहगीरो खासतौर पर बाइक सवारों की जान खतरे में रहती है। हाल ही में पश्चिम विहार वेस्ट इलाके में पिता के साथ जा रही 7 साल की बच्ची को चाइनीज मांझे की चपेट में आकर जान गवानी पड़ी। तो वही आज (शनिवार) सुबह आईटीओ पुल के पास चाइनीज़ मांझे की चपेट में आने से बाइक से जा रहे एक शख्स के गले में गहरा घाव बन गया। समय रहते बाइक रोकी और मांझा निकालकर हॉस्पिटल गए, बाद में पुलिस को सूचना दी।
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने साल 2017 में सिंथेटिक मांझे के निर्माण, वितरण, बिक्री और उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया था। फिर भी पुरानी दिल्ली, मुकुंदपुर, भलस्वा गांव, आजादपुर, भडोला गांव, जाफराबाद, सीलमपुर में चोरी-छिपे हर साल चाइनीज मांझे का कारोबार किया जाता है। दिल्ली पुलिस समय-समय पर चाइनीज मांझा बेचने वालों पर कार्रवाई करती है, इसके बावजूद लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। चाइनीज मांझे के कारण जुलाई और अगस्त में हर साल कई लोग जान गंवाते हैं।
अलग-अलग घटनाओं में 4 लोगों की मौत के बाद उच्च न्यायालय इस मामले में सख्त हुआ था। फरवरी 2023 में उच्च न्यायालय ने इस मामले में दिल्ली पुलिस को जांच के निर्देश दिए थे। अगस्त 2021, जुलाई और अगस्त 2022 में हुई 4 बाइक सवारों की मौत के मामले में पुलिस से व्यापक स्थिति रिपोर्ट भी मांगी गई थी।
राजस्थान और गुजरात में बाइक सवार चाइनीज मांझे से बचने के लिए बाइक पर दो रॉड लगा लेते हैं। रॉड मैं माझा फसने से हादसा नहीं होता। वहीं, दिल्ली में बाइक सवार गमछे और रुमाल का सहारा ले रहे हैं। बाइक सवार गमछे से गले को पूरा ढक लेते हैं और फिर ऊपर से हेलमेट पहन लेते हैं।
आम माझा ₹200 प्रति बंडल होता है। यह जानलेवा नहीं होता है। वहीं, पतंग बाज 300 से ₹400 प्रति मीटर की दर से मिलने वाले चाइनीज मांझे का इस्तेमाल दूसरी पतंग की डोर काटने के लिए करते हैं। दिल्ली में दुकानदार केवल पहचान वाले को ही चाइनीज माझा बेचते हैं।
Also Read:
PM Modi Leaves Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय कुवैत यात्रा समाप्त हो गई…
Cashews Benefits: आज के समय में लोगों की बदलती लाइफस्टाइल का असर उनके हेल्थ पर…
India News (इंडिया न्यूज),Mayawati On Rahul Gandhi: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी…
India News (इंडिया न्यूज),Govt School Exam Time Table: सरकारी स्कूलों के लिए एनुअल एग्जाम का…
India News (इंडिया न्यूज),CM Yogi Adityanath : महाकुंभ को लेकर प्रयागराज में तैयारी पूरी…
Gautam Buddh: भगवान बुद्ध के शरीर के अवशेषों के आठ हिस्सों पर बने स्तूपों को…