India News (इंडिया न्यूज), Delhi News: दिल्ली में स्पोर्ट्स इंजरी की थीम पर दिल्ली ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन (DOA) की पहली त्रैमासिक बैठक का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में क्रिकेटर ईशांत शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम में देशभर के 65 से ज्यादा स्पोर्ट्स इंजरी एक्सपर्ट फैकेल्टी और 250 डॉक्टर्स एवं मेडिकल प्रोफेशनल्स ने शिरकत की।

इस कार्यक्रम में स्पोर्ट्स इंजरी पर नेशनल कॉन्फ्रेस के समतुल्य मेडिकल एक्सपर्ट्स ने प्रेक्टिल लेक्चर और चर्चाएं की जिसे पहली बार ऑर्थो टीवी पर लाइव प्रसारित किया गया। वेस्ट दिल्ली ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन (WDOA) के बैनर तले हुए हुई इस त्रैमासिक बैठक में पहली बार एक साथ तीन वर्कशॉप हुई और रोचक क्विज भी आयोजित की गईं।

सर्जरी पर हुई गहराई से चर्चा

कार्यक्रम में विशेषज्ञ डॉक्टर्स और डेलीगेट्स ने एथलेटिक स्पोर्ट्स इंजरी के इलाज और रिहैब्लिटेशन स्ट्रैटेजी के साथ ही एथलेटिक लिगामेंट रीकंस्ट्रक्शन और रिपेयर सर्जरी पर गहराई से चर्चा हुई। कार्यक्रम के दौरान क्रिकेटर ईशांत शर्मा ने स्पोर्ट्स इंजरी और उपचार पर अपने अनुभव डॉक्टर्स के साथ सांझा किए। आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम में खेलते हुए उन्हें कई बार स्पोर्ट्स इंजरी का सामना करना पड़ा जिसका उन्होंने इलाज कराकर टीम इंडिया में वापसी की और भारतीय टीम को जीत दिलाई।

कई बार मौदान में घायल हुए है ईशांत शर्मा

ईशांत शर्मा मैदान पर कई बार घायल हुए, स्पोर्ट्स इंजरी का इलाज कराया और भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अद्भुत प्रदर्शन किया और ट्रॉफियां जीतीं। तेज गेंदबाज़ों को अक्सर स्पोर्ट्स इंजरी से जूझना पड़ता है लेकिन ईशांत ने इन चुनौतियों का सामना करते हुए कठिन मौकों पर कई मैच जिताए और मैन ऑफ द मैच रहे।

कौन-कौन रहे उपस्थित

त्रिमासिक बैठक की सफलता पर कार्यक्रम के आयोजन सचिव डॉ. जुझार सिंह ने DOA के अध्यक्ष डॉक्टर गुरिंदर बेदी, सचिव शेखर श्रीवास्तव, WDOA अध्यक्ष डॉ मनोज वत्स, सचिव समरजीत सिंह, अजय गंदोत्रा, हरमेश कपूर, आरके मिश्रा समेत DOA और WDOA के पदाधिकारियों और सदस्यों का आभार प्रकट किया। डॉक्टर जुझार ने कार्यक्रम में सहयोग के लिए भारत सरकार की फिट इंडिया मूवमेंट, दिल्ली मेडिकल काउंसिल और ऑर्थो टीवी का भी धन्यवाद किया।