India News (इंडिया न्यूज), Delhi News: नई दिल्ली के किशनगढ़ थाना क्षेत्र में बेहद सराय रेड लाइट पर 1 गंभीर घटना सामने निकलकर आई है, जहां नौकरी पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों पर 1 कार चालक ने जानलेवा हमला किया। यह हादसा 2 नवंबर 2024 की शाम लगभग 7:45 बजे हुआ, जब एक PCR कॉल के माध्यम से सूचना मिली कि 1 वाहन ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को जोरदार टक्कर मारी और मौके से भाग गया।आपको बता दें कि घटना की जानकारी मिलते ही, एसआई हरि राम और उनकी टीम मौके पर गई। पुलिस ने पाया कि घायल पुलिसकर्मी हेड कांस्टेबल सैलेश चौहान और एएसआई प्रमोद को पहले ही PCR वैन द्वारा सफदरजंग अस्पताल भेजा जा चुका था। अस्पताल पहुंचने पर दोनों पुलिसकर्मियों का मेडिकल लीगल केस तैयार किया गया और दोनों घायल पुलिसकर्मियों का उपचार जारी था। दोनों पुलिसकर्मी होश में थे और उन्हें हल्की सी चोटें आई थीं।

टक्कर मारकर भाग गया

आपको बता दें कि घटना का ब्योरा देते हुए एएसआई प्रमोद ने कहा कि वे और हेड कांस्टेबल सैलेश वसंत विहार ट्रैफिक सर्कल के तहत बेहद सराय मार्केट रोड पर मोबाइल चालान नौकरी पर थे। तभी 1 कार, जिसका नंबर DL-9C-BC-7528 था, ने रेड लाइट तोड़ी। जब हेड कांस्टेबल सैलेश ने कार को रुकने का इशारा किया, तो कार चालक ने पहले गाड़ी रोकी। जैसे ही सैलेश ने चालक को बाहर आने के लिए बोला, चालक ने भागने की कोशिश भी की और दोनों पुलिसकर्मियों को करीब 20 मीटर तक घसीटते हुए उन्हें टक्कर मारकर भाग गया ।

जांच पड़ताल जारी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपी चालक के खिलाफ हत्या के प्रयास और सरकारी कर्तव्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया है। एएसआई प्रमोद के बयान के आधार पर, FIR नंबर 290/2024 को 3 नवंबर 2024 को दर्ज किया गया। आरोपी वाहन चालक पर हत्या के प्रयास और पुलिसकर्मियों को जानबूझकर घायल करने का भी आरोप है । पुलिस जांच में पता चला कि घटना में शामिल गाड़ी का पंजीकरण जय भगवान नाम के व्यक्ति के नाम पर है, जो नांगल देवत, वसंत कुंज का रहने वाला है। फिलहाल, पुलिस आरोपी और उसकी कार की खोज में जुटी है। पुलिस के अनुसार, घटना स्थल का निरीक्षण मोबाइल क्राइम और फॉरेंसिक टीम द्वारा किया गया है। इस जानलेवा हमले ने राजधानी में पुलिसकर्मियों की सुरक्षा को लेकर 1 नई बहस छेड़ दी है, और इस मामले की जांच पड़ताल जारी है।

‘मूर्तियां देखीं तो मेरा मूड…’ दिवाली को लेकर कश्मीरी बच्चे ने की ऐसा हरकत, खौल जाएगा हिन्दुओं का खून