India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने विधायकों के फंड को 10 करोड़ से बढ़ाकर 15 करोड़ रुपये करने की घोषणा की है। इस फैसले पर विपक्षी दलों, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है। बीजेपी का आरोप है कि दिल्ली सरकार इस समय 7,000 करोड़ रुपये के राजकोषीय घाटे में है। ऐसे में चुनाव से ठीक पहले विधायकों की निधि में वृद्धि करने का क्या औचित्य है? पार्टी ने यह भी सवाल उठाया कि पहले वर्ष विधायकों को कोई बजट आवंटित नहीं हुआ, जबकि दूसरे वर्ष उन्हें 10 करोड़ के बजाय केवल 4 करोड़ रुपये ही मिले।
बीजेपी ने दावा किया कि चार सालों में विधायकों को 40 करोड़ रुपये मिलने चाहिए थे, लेकिन अब तक सिर्फ 15 करोड़ ही दिए गए हैं। अब चुनाव से पहले फंड को 15 करोड़ रुपये करने की घोषणा कहीं भ्रष्टाचार की योजना का हिस्सा तो नहीं है। कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव ने भी इस निर्णय की आलोचना करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी जनता को लुभाने के लिए अंतिम प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के विधायक पहले से ही वार्षिक 10 करोड़ रुपये को खर्च नहीं कर पा रहे थे, फिर निधि बढ़ाकर 15 करोड़ करना भ्रष्टाचार की संभावना को बढ़ावा देता है।
Sarai Kale Khan Crime: दिल्ली में ओडिशा की महिला से दरिंदगी, अधमरी हालत में सड़क किनारे फेंका
देवेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली की सड़कों के निर्माण का वादा पूरा न होते देख सरकार ने यह फैसला लिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह निर्णय कमीशन और भ्रष्टाचार की दृष्टि से लिया गया है। उनका कहना है कि आम आदमी पार्टी को आगामी चुनावों में हार का डर सता रहा है, इसलिए इस तरह के फैसले जल्दबाजी में लिए जा रहे हैं।
MP News : अवैध कॉलोनियों पर मोहन सरकार सुस्त, सिर्फ 12% में ही FIR
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: तीर्थराज प्रयागराज की संगम नगरी में महाकुम्भ-2025 महापर्व के आयोजन…
India News (इंडिया न्यूज)Prayagraj Tirth Purohit: तीर्थराज प्रयागराज का नाम आते ही हमारी स्मृति में…
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: योगी सरकार महाकुम्भ 2025 के आयोजन के लिए विभिन्न आयामों…
India News (इंडिया न्यूज)Natural Farming in UP: भारतीय परंपरा में पतित पावनी, मोक्षदायिनी मानी जाने…
Russia Ukraine War: रूस के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान में वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी दिमित्री मेदवेदेव…
India News (इंडिया न्यूज) himchal news: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भारतीय…