इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, Delhi News: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) आज फिर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और उनके सहयोगियों के खिलाफ दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रहा है। गौरतलब है कि सत्येंद्र जैन को मनी लान्ड्रिंग मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है और वह ईडी की हिरासत में हैं। आज व्यावसायिक व आवासीय सहित 10 जगह ईडी की छापे की कार्रवाई चल रही है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ईडी अफसर दिल्ली के एक नामी पब्लिक स्कूल चेन के कार्यालयों पर आज दबिश दे रहे हैं।
जिस स्कूल पर छापे की कार्रवाई चल रही है उसे ट्रस्ट चलाता है। ईडी अधिकारी स्कूल के निदेशकों और प्रमोटर से पूछताछ कर रहे हैं। प्रमोटर और निदेशकों का जैन के मामले में संबंध है। अधिकारियों ने अभी मामले में किसी तरह की आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है। ईडी ने साल 2017 में मनी लान्ड्रिंग की जांच शुरू की थी। सीबीआई ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज की थी और इसी आधार पर ईडी ने जांच शुरू की थी।
सत्येंद्र जैन की 30 मई को गिरफ्तारी के बाद ईडी ने उनके परिवार व अन्य के खिलाफ भी छापेमारी की थी और इस दौरान 2.85 करोड़ अवैध कैश और 133 सोने के सिक्के बरामद करने जांच एजेंसी ने दावा किया था। दिल्ली की केजरीवाल सरकार में जैन बिना पोर्टफोलियो मंत्री हैं और ईडी उनके खिलाफ कथित हवाला सौदे के आरोप में पीएमएलए के तहत जांच कर रहा है।
India News (इंडिया न्यूज),Lok Sabha: आवास और शहरी मामलों पर स्थायी समिति ने 10 दिसंबर…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Air Pollution: वायु प्रदूषण की मार झेल रहे राष्ट्रीय राजधानी और…
स्वामी रामभद्राचार्य ने मोहन भागवत के बयान पर जताई नाराजगी India News (इंडिया न्यूज), Chitrakoot:जगद्गुरु…
India News (इंडिया न्यूज), Jagdeep Dhankhar:उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को महिला पत्रकार वेलफेयर ट्रस्ट…
Manu Bhaker: पेरिस ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचने वाली भारत की शीर्ष…
India News (इंडिया न्यूज)Rajasthan News: राजस्थान के अलवर के सबसे बड़े बाबू शोभाराम राजकीय कला महाविद्यालय…