India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली (Delhi News) के मुखर्जी नगर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक गर्ल्स पीजी में आग लगने से अफरातफरी मच गई। मिली जानकारी के अनुसार अभी तक 35 लड़कियों को पीजी से सुरक्षित बाहर कर निकाल लिया गया है। जबकि, कुछ लड़कियों के इमारत में फसने की खबर अभी भी सामने आ रही है। वहीं ताजा जानकारी की बात करें तो खबर ये सामने आ रही है कि, आग पर अग्निशमन विभाग के द्वारा पूरी तरह से कबू कर लिया गया है।

मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 20 गाड़िया

जानकारी के लिए बता दें कि, आग लगने की खबर शाम 7:47 बजे आई जिसके तुरंत बाद ही दमकल विभाग की 20 गाड़िया घटना स्थल पर पहुंच गई। बता दें कि, घटना मुखर्जी नगर के सिग्नेचर अपार्टमेंट के पीजी की है।

मीटर बोर्ड में आग लगने से मचा बवाला

वहीं इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए डीसीपी नॉर्थवेस्ट ने कहा कि, पीजी में सिढ़ी के पास लगे मीटर बोर्ड में आग लग गई जिसके चलते ऊपरी इमारत तक आग पहुंच गई। वहीं इस घटना में अभी तक किसी के घायल होने की खबर सामने नहीं आई है।

सीएम केजरीवाल ने जताया दुख

घटना के बारे में जानकारी सामने आते ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दुख जताते हुए लिखा कि, खर्जी नगर इलाक़े के पीजी में आग लगने की ये घटना बेहद दुखद है। ज़िला प्रशासन और दमकल विभाग को निर्देश दिए हैं कि पीजी में मौजूद बच्चों को जल्द से जल्द सुरक्षित बाहर निकालें। मैं लगातार इस पर नज़र बनाए हूँ।

ये भी पढ़े