India News(इंडिया न्यूज), Delhi Firing News: राजधानी दिल्ली के नांगलोई थाना क्षेत्र में सोमवार को ताबड़तोड़ गोलीबारी की घटना से चारो तरफ हड़कंप मच गया। पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता अपनी दुकान पर मौजूद था तभी 3 नकाबपोश बदमाश उसकी दुकान पर आए और हवाई फायरिंग शुरू की। बदमाशों ने हवा में कई राउंड गोलियां चलाईं और फिर स्कूटी पर सवार होकर भाग गए। घटना की जानकारी मिलते ही नांगलोई थाना पुलिस और क्राइम टीम मौके पर गई।

सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा

आपको बता दें कि पुलिस सूत्रों ने बताया कि नांगलोई में फर्नीचर की दुकान पर गोलीबारी करने वालों ने वहां 1 पर्चा छोड़ा है, जिसमें गैंगस्टर अंकेश लाकड़ा का नाम लिखा हआ है और फिरौती की मांग रहा है। शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया है और आरोपियों की पहचान भी हो गई है। जल्द ही सभी को हिरासत में लिया जाएगा।

घायल होने की जानकारी नहीं है

जानकारी के लिए बता दें कि बाहरी-उत्तरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में 1 प्रॉपर्टी डीलर की दुकान पर मोटरसाइकिल सवार 3 लोगों ने गोलीबारी की और मौके से भाग गए। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इन घटनाओं में हालांकि किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है।

Raipur Central Jail: रायपुर सेंट्रल जेल के बाहर चली गोली , युवक की हालत गंभीर