India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: उत्तरी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां सिविल लाइंस इलाके में झुग्गी के बाहर सो रहे पांच लोगों को टाटा एस ने कुचल दिया। जिसमें से एक मासूम बच्चीं समेत दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हुए हैं। वहीं आक्रशीत लोगों ने चालक को मौके पर पकड़कर उसकी जमकर पीटाई कर दी। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। सिविल लाइंस पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी चालक दिनेश राय को गिरफ्तार कर लिया है।
मजनू का टीला इलाके में हुई घटना
जानकारी के लिए बता दें कि, हादसे के बाद जिला पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कलसी ने बताया कि, हादसा सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के मजनू का टीला इलाके में हुआ। वहीं पुलिस मौके पर पहुंची तो पांच लोग घायल अवस्था में मिले। सभी घायलों को सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने ज्योति (30) को मृत घोषित कर दिया। वहीं इलाज के दौरान चार साल के मासूम ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि घायल सुभाष और दो मासूम को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। वाहन चालक बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
ये भी पढ़े
- K Kavitha: बीआरएस नेता के कविता ने ईडी पर लगाया गंभीर आरोप, कही ये बड़ी बात
- Prayagraj News: मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास और साले की जमानत रद्द कराने हाईकोर्ट पहुंची सरकार