India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने सर्दियों में परिवार संग घूमने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है। प्राधिकरण ने अपने दो खूबसूरत पार्कों, बांसेरा और असिता पार्क, में एंट्री के लिए टिकट की बुकिंग शुरू कर दी है। खास बात यह है कि बच्चों के लिए टिकट मात्र 10 रुपये और वयस्कों के लिए 50 रुपये रखी गई है। यह पहल दिल्ली-एनसीआर के लोगों को प्राकृतिक सुंदरता के बीच सुकून भरे पल बिताने का मौका देती है।
बांस थीम के लिए प्रसिद्ध है बांसेरा पार्क
दिल्ली के सराय काले खां में यमुना नदी के किनारे स्थित यह पार्क अपनी बांस थीम के लिए प्रसिद्ध है। बांसेरा पार्क को तीन भागों में विभाजित किया गया है। एक हिस्से में बांस से बनी कलाकृतियां देखने को मिलेंगी, दूसरा हिस्सा फन और गेम्स के लिए है, जबकि तीसरे भाग में म्यूजिकल फाउंटेन का आनंद लिया जा सकता है। यमुना किनारे स्थित इस पार्क की स्थापना 2022 में की गई थी। यहां प्रकृति के मनोरम दृश्य और शांत वातावरण लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। जल्द ही यहां टेंट कैफे की शुरुआत होने जा रही है, जो इसे और खास बनाएगा।
घर में शराब रखना होता है शुभ? आचार्य ने बताया रखने का सही तरीका…अचानक मिलने लगेंगी ये 3 अनमोल चीजें
टिकट बुकिंग का आसान तरीका
टिकट बुक करने के लिए डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और बुकिंग पेज पर आवश्यक जानकारी भरें। बुकिंग प्रक्रिया पूरी करने के बाद टिकट को डाउनलोड किया जा सकता है। खास बात यह है कि एक बार में नौ टिकट तक बुक किए जा सकते हैं। DDA का यह कदम न केवल सर्दियों में घूमने के अनुभव को खास बनाएगा, बल्कि दिल्लीवासियों को किफायती मनोरंजन भी प्रदान करेगा।
अंतिम संस्कार के पहले मरे हुए इंसान की चलने लगी सांसे.. मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला