India News (इंडिया न्यूज), Delhi News: बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद कुछ जगहों पर हिंदुओं के खिलाफ हिंसक घटनाएं हुई थीं। इस बीच भारत की राजधानी दिल्ली में कई जगहों पर भड़काऊ होर्डिंग्स लगाए गए हैं। जो बेहद भड़काऊ हैं। होर्डिंग्स पर इस्तेमाल की गई भाषा को हम लिख भी नहीं सकते। दरअसल, होर्डिंग्स में लिखा है कि जरा सोचो हिंदुओं, इसी होर्डिंग में आगे लिखा है कि वे पीएम मोदी को हटाना चाहते हैं क्योंकि वे भारत में बांग्लादेश बनाना चाहते हैं। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि ये होर्डिंग्स दिल्ली बीजेपी के उपाध्यक्ष और हिंदू इकोसिस्टम के संस्थापक कपिल मिश्रा के नाम पर लगाए गए हैं।
कई जगहों पर लगे हैं होर्डिंग्स
बता दें कि, दिल्ली के जिन इलाकों में ये होर्डिंग्स लगे हैं, उनमें जमनापार, आईएसबीटी, रिंग रोड, आईटीओ, राजघाट, मंडी हाउस, नई दिल्ली, धौला कुआं आदि शामिल हैं। बीजेपी के हिंदूवादी नेता कपिल मिश्रा के नाम से ये पोस्टर बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के तख्तापलट और हिंदुओं के खिलाफ हिंसक घटनाओं के बाद सामने आए हैं।
क्या है मामला?
दरअसल 5 अगस्त 2024 को बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद शेख हसीना भागकर भारत पहुंचीं। बता दें कि, बांग्लादेश में आरक्षण कोटे के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन के कारण यह स्थिति पैदा हुई। बांग्लादेश में चारों तरफ विरोध प्रदर्शन, आगजनी, हिंसा और कर्फ्यू के कारण सेना ने शेख हसीना को देश छोड़ने की सलाह दी थी। इस घटना के कुछ दिनों बाद दिल्ली में कई जगहों पर भड़काऊ होर्डिंग्स मिले हैं। सोशल मीडिया पर अब यूजर्स इसे लेकर तरह-तरह के बयान दे रहे हैं।
‘आकलन विफल रहा…’, अस्पताल में हुई तोड़फोड़ पर कोलकाता पुलिस कमिश्नर ने दिया चौंकाने वाला बयान