India News (इंडिया न्यूज), Delhi News: दिल्ली सरकार ने छठ महापर्व को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। केजरीवाल सरकार ने दिल्ली सरकार के उत्पाद शुल्क आयुक्त ने 19 नवंबर को छठ पूजा के अवसर पर दिल्ली में ड्राई डे (Dry Day) घोषित किया है। बता दें कि दिल्ली में रविवार को छठ पूजा पर्व के चलते शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इस दौरान ठेकों या शराब की दुकानों में मदिरा नहीं बेची जाएगी।
अधिकारियों ने इस बारे में बताया था कि चार सरकारी निगमों की ओर से संचालित शहर की 637 खुदरा दुकानें 2 अक्टूबर गांधी जयंती, 24 अक्टूबर दशहरा, 28 अक्टूबर वाल्मीकि जयंती, 12 नवंबर दीपावली, 27 नवंबर गुरु नानक जयंती और 25 दिसंबर क्रिसमस को बंद रहेंगी।
हर 3 महीने में ड्राई डे घोषित करता आबकारी विभाग
बता दें कि सरकार के आबकारी विभाग हर 3 महीने में ड्राई डे का ऐलान करता है। दिल्ली में एक साल में देश में सबसे ज्यादा 21 तय ड्राई डे होते हैं। ड्राई डे पर शराब बेचने में पर प्रतिबंध रहता है। बता दें कि इससे पहले सीएम अरविंद केजरीवाल सरकार ने 1 जुलाई, 2023 से 30 सितंबर, 2023 की अवधि के लिए ड्राई डे की एक सूची जारी की थी। इस सूची में 29 जुलाई को मुहर्रम, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 07 सितंबर को जन्मष्टमी और 28 सितंबर को ईद ए मिलाद शामिल थीं।
ये भी पढ़े
- Osama Bin Laden Letter: जंग के बीच ओसामा बिन लादेन का पूराना पत्र हुआ वायरल, अमेरिका को लिखा था…
- Rajasthan Election 2023: जारी हुआ BJP का संकल्प पत्र ; किसानों और महिलाओं को बनाया केंद्र