होम / Delhi News: दिल्ली में 19 नवंबर को बंद रहेंगी शराब की दुकान, जानें केजरीवाल सरकार ने क्यों किया ये ऐलान

Delhi News: दिल्ली में 19 नवंबर को बंद रहेंगी शराब की दुकान, जानें केजरीवाल सरकार ने क्यों किया ये ऐलान

Mudit Goswami • LAST UPDATED : November 17, 2023, 2:18 pm IST

India News (इंडिया न्यूज), Delhi News: दिल्ली सरकार ने छठ महापर्व को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। केजरीवाल सरकार ने दिल्ली सरकार के उत्पाद शुल्क आयुक्त ने 19 नवंबर को छठ पूजा के अवसर पर दिल्ली में ड्राई डे (Dry Day) घोषित किया है। बता दें कि दिल्ली में रविवार को छठ पूजा पर्व के चलते शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इस दौरान ठेकों या शराब की दुकानों में मदिरा नहीं बेची जाएगी।

अधिकारियों ने इस बारे में बताया था कि चार सरकारी निगमों की ओर से संचालित शहर की 637 खुदरा दुकानें 2 अक्टूबर गांधी जयंती, 24 अक्टूबर दशहरा, 28 अक्टूबर वाल्मीकि जयंती, 12 नवंबर दीपावली, 27 नवंबर गुरु नानक जयंती और 25 दिसंबर क्रिसमस को बंद रहेंगी।

हर 3 महीने में ड्राई डे घोषित करता आबकारी विभाग

बता दें कि सरकार के आबकारी विभाग हर 3 महीने में ड्राई डे का ऐलान करता है। दिल्ली में एक साल में देश में सबसे ज्यादा 21 तय ड्राई डे होते हैं। ड्राई डे पर शराब बेचने में पर प्रतिबंध रहता है। बता दें कि इससे पहले सीएम अरविंद केजरीवाल सरकार ने 1 जुलाई, 2023 से 30 सितंबर, 2023 की अवधि के लिए ड्राई डे की एक सूची जारी की थी। इस सूची में 29 जुलाई को मुहर्रम, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 07 सितंबर को जन्मष्टमी और 28 सितंबर को ईद ए मिलाद शामिल थीं।

ये भी पढ़े

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.