India News Delhi (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को ड्रग्स के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में फिर बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने रमेश नगर इलाके के एक गोदाम से 2000 करोड़ रुपये की कोकीन बरामद की है। पुलिस ने करीब 200 किलो ड्रग्स बरामद की है। एक हफ्ते के अंदर दिल्ली पुलिस को यह दूसरी बड़ी कामयाबी मिली है। पिछले हफ्ते महिपालपुर से 560 किलो कोकीन बरामद की गई थी।
दरअसल, इससे पहले 5000 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामदगी के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस सिंडिकेट से जुड़े सातवें आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम अखलाक है जो यूपी के हापुड़ का रहने वाला है. अखलाक से पूछताछ के बाद स्पेशल सेल ने दिल्ली के रमेश नगर में छापेमारी कर 200 किलो कोकीन बरामद की।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल इस पूरे सिंडिकेट से जुड़े सभी एंगल की जांच कर रही है। इस मामले में कार्गो रूट से लेकर सड़क तक की जांच की जा रही है। जिस सातवें आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, ड्रग्स सिंडिकेट में उसकी अब तक की भूमिका ट्रांसपोर्टेशन को लेकर सामने आ रही है।
इससे पहले 2 अक्टूबर को पुलिस ने साउथ दिल्ली के महिपालपुर इलाके में एक गोदाम से 560 किलो से ज्यादा कोकीन और 40 किलो ‘हाइड्रोपोनिक मारिजुआना’ जब्त किया था। इसमें एक व्यक्ति यूथ कांग्रेस का पूर्व सदस्य था जिसने राजनीति शुरू कर दी थी। बाद में कांग्रेस ने कहा कि वह व्यक्ति अब कांग्रेस का सदस्य नहीं है और उसे पार्टी से पहले ही निकाल दिया गया है।
स्पेशल सेल ने दिल्ली से तुषार गोयल, हिमांशु कुमार और औरंगजेब सिद्दीकी को गिरफ्तार किया था। वहीं, एक आरोपी मुंबई का रहने वाला है। इस मामले में पुलिस ने बताया कि तुषार गोयल इस सिंडिकेट का मास्टरमाइंड है। यह भी पता चला कि यह सिंडिकेट दिल्ली और दूसरे मेट्रो शहरों में कॉन्सर्ट और रेव पार्टियों में बड़ी मात्रा में ड्रग्स बेचने वाला था।
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: देसूरी कुंभलगढ़ वन्यजीव अभ्यारण्य सरहद से सटे रणकपुर सड़क…
Knife Found In Pizza: पुणे के पिंपरी-चिंचवड में पिज्जा में चाकू का टुकड़ा मिलने का…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: सिरारी थाना क्षेत्र के मनीअंडा गांव में एक हैरान…
India News (इंडिया न्यूज़),Bomb Blast Threat Accused Arrest: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 14 जनवरी…
India News (इंडिया न्यूज), Social Media Ban: बच्चों द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग करके…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi News: दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की 'सस्ता घर' योजना, जिसे…