India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली से भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आरोपों का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पिछले 10 वर्षों की उपलब्धियों का उल्लेख किया। खरगे ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा था कि उनकी सरकार सिर्फ ‘झूठ, धोखा, लूट और प्रचार’ की पहचान बन चुकी है। खरगे ने मोदी सरकार की योजनाओं को खोखला बताया और विकास, बेरोजगारी, सामाजिक भेदभाव और असमानता जैसे मुद्दों पर सरकार की आलोचना की थी।
आरोपों को खारिज करते हुए क्या बोले प्रवीण खंडेलवाल ?
प्रवीण खंडेलवाल ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस का यह रवैया देश की जनता के सामने उजागर हो चुका है। खंडेलवाल ने कहा, “कांग्रेस ने हमेशा वादे किए, लेकिन वे वादे सिर्फ कागजों तक सीमित रहे। इसके विपरीत, पीएम मोदी ने 2014 में सत्ता संभालने के बाद देश की छवि को बदल दिया है। खरगे का यह दावा कि पीएम मोदी वादे पूरे नहीं करते, सरासर झूठ है।”
पीएम मोदी ने भी किया पलटवार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मल्लिकार्जुन खरगे के ‘वित्तीय रूप से संभव’ वाले बयान पर कड़ा प्रहार किया। पीएम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब पूरी तरह बेनकाब हो चुकी है और उन्हें अब यह एहसास हो गया है कि झूठे वादे करना आसान है, लेकिन उन्हें निभाना मुश्किल। उन्होंने एक्स पर लिखा, “कांग्रेस लोगों से वादे तो करती है, लेकिन उन्हें पूरा करने में असमर्थ रहती है।” खरगे ने इससे पहले 31 अक्टूबर को भाजपा पर चुनावों में धांधली का आरोप भी लगाया था और कर्नाटक की मुफ्त बस योजना को लेकर सरकार पर निशाना साधा था। भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने भी खरगे के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं को अब हकीकत का एहसास हो रहा है।
Delhi Double Murder Case: शाहदरा डबल मर्डर केस में नाबालिग ने रची हत्या की साजिश, पुलिस को बताई वजह