होम / Delhi News: प्रदूषण ने गरमाई दिल्ली की राजनीति, संजय सिंह बोले- 'चुनाव के लिए अगर हमें….'

Delhi News: प्रदूषण ने गरमाई दिल्ली की राजनीति, संजय सिंह बोले- 'चुनाव के लिए अगर हमें….'

Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : October 19, 2024, 7:40 pm IST

India News Delhi (इंडिया न्यूज)Delhi News: आप सांसद संजय सिंह ने पराली जलाने की घटनाओं को लेकर विपक्षी भाजपा को घेरा और कहा कि हरियाणा सरकार दिल्ली के लोगों को परेशान करना चाहती है और इसका पूरा दोष दिल्ली सरकार पर डालना चाहती है। संजय सिंह ने दावा किया कि हरियाणा में पराली जलाने की घटनाएं डेढ़ गुना बढ़ गई हैं।

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में दो गुटों में जमकर हुआ बवाल, मौके पर पहुंची पुलिस

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए संजय सिंह ने कहा, ‘अगर बीजेपी, पीएम नरेंद्र मोदी और हरियाणा की डबल इंजन सरकार आपको सिर्फ इसलिए बदनाम करती है क्योंकि चुनाव आ रहे हैं, तो इसका कोई समाधान नहीं है। हरियाणा में पराली जलाने की घटनाएं डेढ़ गुना बढ़ गई हैं। यानी घटने की बजाय बढ़ोतरी हुई है और सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई है. पूरा डेटा रखिए, फिर सबको पता चल जाएगा कि कौन जिम्मेदार है।’

संजय सिंह ने आगे कहा, ‘दिल्ली चुनाव को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार चाहती है कि दिल्ली के लोग जहरीली हवा के बीच रहें। सांस लेने में दिक्कत हो और आम आदमी पार्टी जिम्मेदार ठहराई जाए। यही मुख्य कारण है। जो दावे करने हैं करते रहें।’

हमने जो प्रयास किए हैं, उनके आंकड़े पेश किए हैं- संजय सिंह

आप नेता ने कहा कि दिल्ली सरकार प्रयास कर रही है, इसीलिए दिल्ली में स्वच्छ हवा वाले दिनों की संख्या बढ़ी है। हमने क्या-क्या प्रयास किए हैं, इसके सारे आंकड़े पेश किए हैं। ये (भाजपा) लोग सिर्फ दिल्ली को बर्बाद करने का काम कर रहे हैं। उन्हें लग रहा है कि दिल्ली सरकार उनकी नाक के नीचे अच्छा काम कर रही है, इसलिए उसे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।

UP Politics:यूपी में होगी शराबबंदी? ओमप्रकाश राजभर ​​​​​​बोले- ‘शराब से गरीबों की मौत हो रही, पूरे प्रदेश में…’

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.