India News(इंडिया न्यूज), Delhi News | संजय सिंह : उत्तरी दिल्ली में बुराड़ी के हरित विहार में चन्द पैसों के लेनदेन को लेकर हुई मामूली कहासुनी से शुरु हुई विवाद में चाकू मारने से दो घायलो में से एक की मौत हो गई। बुराड़ी विधानसभा के हरित विहार में अवैध तरीके से चल रहे निर्माण कार्य में काम करने वाले मजदूर की चाकू मार कर हत्या के बाद वारदात को अंजाम देने वाले हमलावर मौका आए वारदात से फरार हो गया । बुरारी थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी ,जल्द आरोपियों को पकड़ने का दावा किया जा रहा है।
- अवैध तरीके से चल रहा था निर्माण
- अपराधियों को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम का गठन
क्या है पूरा मामला
बरारी थाना अंतर्गत हरित बिहार इलाके में एक मकान में काम कर रहे दो मजदूरों के पास बाइक सवार दो युवकों ने पहुंचकर कुछ पैसे मांगे। इसी बीच आपस में मजदूर और बाइक सवार युवकों के बीच विवाद शुरू हो गई। जिसके बाद बाइक सवार युवक वहां से गए और फिर कुछ देर के बाद अपने साथियों को साथ लेकर आए। उन्होंने इमारत में काम कर रहे मजदूरों के ऊपर एक के बाद एक कई चाकू से वार कर मौका ए वारदात से फरार हो गए।
इस हमले में दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए बुराडी हॉस्पिटल ले जाया गया। घायल हुए दो मजदूरों में से 26 वर्षीय अखिलेश नाम के मजदूर को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे मजदूर 42 वर्षीय चंदन कुमार के सीधे हाथ में कई चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल है। जिनका इलाज बुराड़ी हॉस्पिटल में चल रहा है।
इन धाराओं के तहत मामला दर्ज
जानकारी के मुताबिक जिस चार दिवारी के अंदर इस वारदात को अंजाम दिया गया वह अवैध तरीके से बिल्डर द्वारा बनाई जा रही थी। जिस बाबत पुलिस की तरफ से एमसीडी को भी सूचना दी जा चुकी है। लेकिन नगर निगम द्वारा ऐसे अवैध निर्माण को रोकने की कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसी जगह पर काम कर रहे मजदूर के साथ महज चंद्र रूपयो के लिए हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया।
जम्मू कश्मीर के पुंछ में आतंकी हमला, मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम
फिलहाल वारदात के बाद बुराडी थाना पुलिस ने आरोपियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया है। मामले को देखते हुए आईपीसी की धारा 302/34 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। बुराडी थानां पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है।