Delhi News: ईडी रिमांड के दूसरे दिन संजय सिंह से पूछे गए कौन कौन से सवाल, करीबियों से हो रही है पूछताछ

India News (इंडिया न्यूज), Delhi News: कथित दिल्ली शराब नीति घोटाले में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता संजय सिंह से ईडी की पूछताछ का आज दूसरा दिन है। वह पांच दिनों की ईडी रिमांड पर भेजे गए हैं। शनिवार को भी रिमांड के दौरान संजय सिंह से ईडी अधिकारियों ने घंटों सवाल पूछे।

करीब 10 घंटे की पूछताछ

ईडी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि 5 दिनों की रिमांड के दौरान संजय सिंह को ईडी के 100 से भी ज्यादा सवालों के जवाब देने हैं। शुक्रवार को ईडी द्वारा संजय सिंह के करीबी सर्वेश मिश्रा को पूछताछ के लिए बुलाया गया था और उनसे भी करीब 10 घंटे की पूछताछ ईडी द्वारा की गई थी। ईडी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि सर्वेश मिश्रा और संजय सिंह को आमने-सामने बैठ कर भी पूछताछ की गई है। संजय सिंह और उनके करीबियों से पूछताछ करने वाली टीम में वह लोग शामिल हैं। जिन्होंने या तो शराब घोटाले मामले की जांच की है या फिर जिन्होंने सरकारी गवाहों का बयान दर्ज किया है।

विवेक त्यागी को पूछताछ के लिए ईडी ने बुलाया

एक तरफ जहां ईडी मुख्यालय में संजय सिंह से ईडी की टीम डिमांड के दौरान पूछताछ कर रही है तो वहीं संजय सिंह के करीबियों को भी ईडी द्वारा समन भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है। शुक्रवार को सर्वेश मिश्रा से पूछताछ हुई थी तो वहीं शनिवार को विवेक त्यागी को पूछताछ के लिए ईडी ने बुलाया है। सर्वेश मिश्रा और विवेक त्यागी से भी पद ने कई सवाल पूछे जो मुख्यतः दिनेश अरोड़ा से संबंधित थे।

संजय सिंह से पूछा गया सर्वेश मिश्रा को लेकर सवाल

शनिवार को भी आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह से कल दो राउंड में ईडी द्वारा सवाल पूछे गए। सवालों की फेहरिस्त में कुछ सवाल ऐसे हैं जिन्हें संजय सिंह के करीबियों से पूछताछ के बाद जोड़ा गया है। संजय सिंह से सर्वेश मिश्रा को लेकर भी सवाल पूछे गए जैसे संजय सिंह सर्वेश मिश्रा को कब से जानते हैं। जब दिनेश अरोड़ा ने पैसे भिजवाए थे, तो क्या संजय सिंह घर पर मौजूद थे या नहीं।

Read More: 

Naveen Nishant

Recent Posts

10 हाथियों की मौत पर CM मोहन ने लिया बड़ा एक्शन, जारी किए ये आदेश

 India News(इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10…

8 minutes ago

उज्जैन महाकाल की भस्म आरती में हुआ जमकर हंगामा, जानें क्यों हुआ मारपीट

India News(इंडिया न्यूज), MP News : उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में 22 नवंबर…

24 minutes ago

CM Atishi News: दिल्ली में BJP को झटका, CM आतिशी के खिलाफ मानहानि केस पर रोक

India News (इंडिया न्यूज),CM Atishi News: दिल्ली की राजनीति में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है,…

36 minutes ago