India News (इंडिया न्यूज़),Delhi No Honk Week: राजधानी के 15 हॉटस्पॉट में होगा अभियान, मॉडिफाइड साइलेंसर और पावर हॉर्न पर भी कार्रवाई दिल्ली में बढ़ते शोर प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए जल्द ही ‘नो हॉन्क वीक’ की शुरुआत की जा सकती है। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) ने राजधानी के 15 ऐसे हॉटस्पॉट चिन्हित किए हैं, जहां शोर का स्तर मानकों से काफी अधिक है। करोल बाग, अशोक विहार, बवाना, रोहिणी और मंदिर मार्ग प्रमुख रूप से सबसे शोरगुल वाले इलाके हैं। करोल बाग सबसे अधिक शोर वाला क्षेत्र पाया गया है, जहां दिन के समय शोर का स्तर 74.2 डेसिबल दर्ज किया गया। यह क्षेत्र पिछले चार वर्षों से लगातार इस सूची में सबसे ऊपर है।

मॉडिफाइड साइलेंसर और पावर हॉर्न पर कार्रवाई तेज

डीपीसीसी ने इस मुद्दे पर ट्रैफिक और ट्रांसपोर्ट विभाग के साथ मिलकर शोर नियंत्रण के लिए एक कार्य योजना बनाई है। इस योजना के अंतर्गत मॉडिफाइड साइलेंसर और पावर हॉर्न की अवैध बिक्री पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही मार्केट में इनकी उपलब्धता को सीमित करने पर जोर दिया जाएगा। शोर के 15 हॉटस्पॉट्स पर ‘नो हॉन्क वीक’ शुरू करने की तैयारी की जा रही है, ताकि इन क्षेत्रों में लोगों को जागरूक किया जा सके।

जागरूकता अभियान भी होगा शुरू

डीपीसीसी का उद्देश्य केवल कार्रवाई करना नहीं है, बल्कि लोगों को शोर प्रदूषण के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना भी है। इस अभियान के तहत लोगों को प्रेशर हॉर्न और मॉडिफाइड साइलेंसर के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले बुरे प्रभावों के बारे में जानकारी दी जाएगी। एसएचओ, तहसीलदार और अन्य अधिकारियों को विशेष अधिकार दिए जा सकते हैं, ताकि वे शोर प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए प्रभावी कदम उठा सकें। दिल्ली में 31 नॉइज मॉनिटरिंग स्टेशनों से शोर के स्तर की निगरानी की जा रही है, जिनमें से 26 हाल ही में लगाए गए हैं। अब राजधानी के सबसे शोरगुल वाले इलाकों में शांति लाने की कवायद शुरू हो गई है।

Delhi Pollution Hotspots: 24 नए हॉट स्पॉट की हुई पहचान, अब 37 क्षेत्रों में बढ़ा खतरा

NCR Weather Today: दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट, वीकेंड पर कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?