India News (इंडिया न्यूज), Delhi Odd-Even Formula: राजधानी दिल्ली में लगाता बढ़ रहे प्रदुषण को लेकर दिल्ली सरकार भी चिंतित है। प्रदुषण पर रोकथाम के लिए सरकार की तरफ से कई तरह के समाधन निकाले जा रहे हैं, लेकिन प्रदुषण थमने का नाम नही ले रहा। अब ऐसे में दिल्ली सरकार ने दिल्ली में ऑड-ईवन का रूल ला रही थी। हालांकि अब ये मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया। ऑड-ईवन वाहन योजना को लेकर सुप्रीम कोर्ट की कुछ टिप्पणी की।
सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण से निपटने के लिए आम आदमी पार्टी सरकार की ऑड ईवन स्कीम को महज दिखावा करार दिया। कोर्ट ने कहा कि गाड़ियों के लिए ऑड-ईवन जैसी स्कीम बस दिखावा भर हैं। इसका कोई खास लाभ नहीं है।
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कही ये बात
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इस फॉर्मूले को लेकर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर कहा कि हमने ट्रांसपोर्ट कमिश्नर, ट्रैफिक पुलिस और पर्यावरण अधिकारियों के साथ बैठक की।
उन्होंने कहा, “ऑड-ईवन लागू करने के लिए क्या-क्या नियम होंगे वो आपको सूचित करना था लेकिन इसी बीच हमने मीडिया में ऑड-ईवन वाहन योजना को लेकर सुप्रीम कोर्ट की कुछ टिप्पणियां देखीं। अब हमने तय किया है कि हम सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अध्ययन करेंगे। सुप्रीम कोर्ट के जो भी सुझाव और आदेश आएंगे, हम उन्हें शामिल करेंगे। उसी के अनुरूप हम नीति बनाएंगे। हम सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अध्ययन करने के बाद सारी जानकारी आपके सामने रखेंगे।”
Also Read:-
- दिल्ली-एनसीआर की हवा में घुला जहर, इतने दिनों तक जारी रहेगा प्रदूषण…
- दिवाली से पहले इन लोगों को महज 25 रुपये किलो में…
- खतरनाक हुई दिल्ली की हवा, सिर दर्द, आंखों में जलन, गले में…