इंडिया न्यूज, नई दिल्ली
Delhi OPD : दिल्ली में अब रविवार को भी ओपीडी रहेगी। सफदरजंग अस्पताल में विरोध के बावजूद रेजिडेंट डॉक्टरों को ओपीडी आना पड़ा। वहीं आठ विभागों की ओपीडी में 50 रजिस्ट्रेशन हुए। राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में भी रविवार को ओपीडी सेवाएं खुलीं। इसके अलावा दिल्ली के अटल बिहारी वाजपेयी आयुर्विज्ञान संस्थान में भी ओपीडी सेवाएं खोली गई । जी हां! केंद्र सरकार के अस्पतालों में मरीज अब रविवार को भी ओपीडी में डॉक्टर से अपना चेकअप करवा सकेंगे। ओपीडी सेवा की शुरुआत आज से शुरू हो गई है। साथ ही मरीज खून जांच भी करवा सकेंगे। इसके अतिरिक्त दिल्ली एम्स में अब सरकारी अवकाश या फिर रविवार को भी दवा उपलब्ध रहेगी। फॉलोअप और आसपास के मरीजों के लिए यहां अवकाश के दिन सुबह 9 से शाम 4 बजे तक दवाएं उपलब्ध हो सकेंगीं।
(Delhi OPD)