India News (इंडिया न्यूज),Delhi Palam Khap 360: दिल्ली के पालम 360 खाप के प्रधान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर 15 दिनों में देहात की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो ग्रामीण अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जाएंगे। रविवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर हजारों ग्रामीणों ने महापंचायत कर सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई। ग्रामीणों ने वर्षों से लंबित समस्याओं पर ठोस कदम न उठाए जाने पर विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की भी चेतावनी दी।
ग्रामीणों ने दी चेतावनी
पालम 360 खाप के नेतृत्व में आयोजित इस महापंचायत में दिल्ली के 360 गांवों के निवासियों ने भाग लिया। चौधरी सुरेंद्र सोलंकी ने कहा कि दिल्ली के गांवों का विकास ठप हो चुका है और उनकी हालत स्लम जैसी हो गई है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो आर-पार की लड़ाई होगी। सोलंकी ने बताया कि पिछले साल भी महापंचायत के बाद कुछ ही समस्याओं का समाधान हुआ था, जबकि बाकी मुद्दे जस के तस बने हुए हैं। ग्रामीणों ने अब निर्णायक लड़ाई का ऐलान करते हुए कहा है कि इस बार झूठे आश्वासन नहीं, बल्कि सम्मान के साथ सभी समस्याओं का समाधान चाहिए।
मुख्य मांगे
- ग्रामीणों की प्रमुख मांगों में भूमि म्यूटेशन की प्रक्रिया को बहाल करना।
- धारा 74/4 के तहत भूमि आवंटित करने वाले किसानों को मालिकाना हक देना।
- अधिग्रहित भूमि के बदले वैकल्पिक भूखंड का आवंटन।
- मास्टर प्लान 2041 के तहत गांवों को स्मार्ट गांवों के रूप में विकसित करना शामिल हैं।
- इसके अलावा, धारा 81 और 33 को रद्द करने, सीलिंग और तोड़फोड़ अभियान को रोकने और एमसीडी के हस्तक्षेप को बंद करने की भी मांगें हैं।
- गांवों में एमसीडी का हस्तक्षेप बंद किया जाए. गांवों में बिजली कंपनी की दादागिरी बंद की जाए और गांवों में तुरंत मीटर लगाए जाएं।
- पूर्व में भर्ती किए गए होमगार्डों को हटाने के आदेश वापस लिए जाएं और उन्हें 60 वर्ष की आयु तक आवश्यक सुविधाएं और लाभ देकर सेवा में रखा जाए।
- चौधरी सोलंकी ने कहा कि अगर सरकार ने समय पर उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया, तो वे सड़कों पर उतरकर आंदोलन
Kabirdham News: ग्रामीणों की पत्थरबाजी से हुआ बवाल! 1 की मौत, 40 पुलिस कस्टडी में