India News (इंडिया न्यूज),Delhi Passport News: दिल्ली में पासपोर्ट बनवाने की योजना बना रहे लोगों के लिए एक अहम खबर है। अगर आप पासपोर्ट आवेदन की सोच रहे हैं, तो अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। राजधानी के आईटीओ स्थित पासपोर्ट कार्यालय को एक महीने के लिए बंद कर दिया गया है। इस दौरान पासपोर्ट आवेदन के काउंटर को झंडेवालान स्थित वीडियोकॉन टावर में शिफ्ट कर दिया गया है। हालांकि, यहां भी भारी भीड़ और लंबी वेटिंग का सामना करना पड़ रहा है।

क्यों नहीं होगा आवेदन?

ITO ऑफिस के बंद होने से आवेदकों को गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिलहाल दिल्ली के विभिन्न पासपोर्ट कार्यालयों में रोजाना 1200 ऑनलाइन अपॉइंटमेंट्स जारी किए जा रहे हैं, लेकिन आवेदनों की संख्या इतनी ज्यादा है कि 17 अक्तूबर से पहले अपॉइंटमेंट मिलना लगभग नामुमकिन है। अब तक 20 हजार से अधिक लोग ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर चुके हैं और यह संख्या लगातार बढ़ रही है। भीकाजी कामा प्लेस स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट ऑफिस को पहले ही डिफेंस कॉलोनी में शिफ्ट किया जा चुका है, जहां भी अपॉइंटमेंट्स के लिए लंबी वेटिंग चल रही है। यहां पासपोर्ट से जुड़ी आपत्तियों को दूर करने के लिए अपॉइंटमेंट्स मिलना भी मुश्किल हो गया है। इसके लिए फिलहाल 12 दिनों की वेटिंग है।

Gwalior News: युवक का होटल के कमरे में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

जल्दी काम के लिए क्या करें?

शालीमार बाग पासपोर्ट ऑफिस में भी स्थिति कमोबेश यही है, जहां रोजाना लगभग 485 लोग आवेदन कर रहे हैं। लेकिन यहां भी 24 अक्तूबर से पहले अपॉइंटमेंट मिलना मुश्किल है। अगर आप तत्काल पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं, तो इसके लिए भी आपको 4 दिन का इंतजार करना पड़ सकता है। इसके अलावा, तत्काल कोटे में आवेदन करने के लिए आवेदकों को दोगुनी फीस के साथ उचित कारण और किसी राजपत्रित अधिकारी का पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है। दिल्ली में पासपोर्ट सेवाओं में आई इस रुकावट से आवेदकों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें सलाह दी जाती है कि वे अपनी योजना के अनुसार पासपोर्ट के लिए आवेदन करने से पहले अपॉइंटमेंट की स्थिति की जांच कर लें।

Chhattisgarh Crime: गुपचुप बेचने वाले की हुई निर्मम हत्या! आरोपी फरार