India News (इंडिया न्यूज), Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए फर्जी वोटर और आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने छापेमारी के दौरान 11 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। बता दें, यह गिरोह फर्जी वेबसाइटों और तकनीकी उपकरणों की मदद से जाली दस्तावेज तैयार करता था, जिससे घुसपैठियों को भारतीय नागरिक साबित किया जा सके।
Property Dispute: नहीं थम रहा जमीनी विवाद का कलेश! बदमाशों ने महिला शिक्षिका को उतारा मौत के घाट
गिरफ्तार हुए आरोपितों में शामिल
गिरफ्तार किए गए आरोपितों में फर्जी वेबसाइट बनाने वाले तकनीकी विशेषज्ञ, आधार कार्ड ऑपरेटर और अन्य लोग शामिल हैं। जांच के दौरान ये पता चला कि, जंगल के रास्ते और एक्सप्रेस ट्रेनों का इस्तेमाल किया जा रहा था। यह गिरोह अवैध रूप से भारत में घुसने वाले बांग्लादेशियों को पहचान पत्र, वोटर कार्ड और आधार कार्ड जैसी दस्तावेजी सुविधा उपलब्ध कराता था। साउथ ज़िले की दिल्ली पुलिस की माने तो गैंग के आरोपी फर्जी वेबसाइट के जरिए फर्जी आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र और अन्य जाली दस्तावेज बनाकर बांग्लादेशी नागरिकों की मदद कर रहे थे। दिल्ली पुलिस की माने तो अवैध अप्रवासी भारतीय इलाके में दाखिल होने के लिए जंगल के रास्तों और एक्सप्रेस ट्रेनों का इस्तेमाल करते थे। पुलिस ने इनकी गतिविधियों पर लंबे समय से नजर रखी हुई थी और कार्रवाई के लिए एक विशेष योजना बनाई थी।
एलजी के निर्देश के बाद कार्रवाई तेज
दिल्ली के उपराज्यपाल ने हाल ही में अभियान चलाकर अवैध घुसपैठियों की पहचान करने और उनके खिलाफ सख्त कदम उठाने का निर्देश दिया था। इसी के तहत पुलिस ने यह कार्रवाई की। आरोपितों पर फर्जी पहचान पत्र बनाने और राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। ऐसे में, इस घटना के बाद दिल्ली का माहौल गरमा गया है। राजनीतिक दलों ने इस मुद्दे पर बयानबाजी शुरू कर दी है। वहीं, पुलिस ने यह स्पष्ट किया है कि शहर में सभी अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Bihar Weather: बारिश से बढ़ेगी बिहार में ठंड, IMD ने जारी किया अलर्ट