India News (इंडिया न्यूज़), Delhi Police, दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) को लेकर राजधानी दिल्ली में सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। अब स्वतंत्रता दिवस में पांच दिन का ही समया इसलिए सुरक्षा को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। दिल्ली की सीमा पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए है। वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही है। पुलिस अलर्ट पर है।
देश के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया आज गुरुवार दोपहर साढ़े 12:30 बजे राजघाट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने का ऐलान किया है। लेकिन इससे पहले ही दिल्ली पुलिस के सेंट्रल जिला की ओर से राजघाट (Rajghat), लाल किला आदि के आसपास धारा 144 को लागू कर दिया गया है।
पुलिस ने दी जानकारी
दिल्ली पुलिस के सेंट्रल जिला डीसीपी की ओर से ट्वीट किया गया है कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर राजघाट, लाल किला आदि के आसपास के क्षेत्रों में धारा 144 लागू कर दी गई ह।. सुरक्षा के कड़े इंतजामों के चलते पुलिस की ओर से ऐसी व्यवस्था की गई है। वहीं, पुलिस ने साफ और स्पष्ट कर दिया है कि इन क्षेत्रों में किसी प्रकार की भीड़भाड़ करने की अनुमति नहीं है।
सत्याग्रह करने की इजाजत नहीं
साफ है कि इन इलाकों में किसी तरह के विरोध प्रदर्शन और सत्याग्रह करने की इजाजत नहीं होगी। पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया की ओर से बुधवार को अपने ट्विटर हैंडल से जानकारी दी गई थी कि गुरुवार दोपहर साढ़े 12:30 बजे राजघाट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएंगे। लेकिन अब धारा 144 लागू करने के फैसले से प्रेस कॉन्फ्रेंस के आयोजन को लेकर संशय हो गया है।
यह भी पढ़े-
- आज अविश्वास प्रस्ताव पर संसद में फाइनल चर्चा, प्रधानमंत्री मोदी देंगे विपक्ष को करारा जवाब
- उत्तराखंड के चार जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, खराब मौसम को देखते हुए पांच जिलों में स्कूल बंद