India News (इंडिया न्यूज), Delhi Police: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने फॉर्च्यूनर कारों की चोरी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, आरोपियों की पहचान मुजफ्फरनगर निवासी अकील और मेरठ निवासी साजिद के रूप में हुई है।
दो फॉर्च्यूनर कार और उपकरण बरामद
बताया गया है कि, क्राइम ब्रांच के डिप्टी कमिश्नर संजय कुमार सैनी के अनुसार, 20 दिसंबर को सूचना मिली थी कि फॉर्च्यूनर कार चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य चोरी की गाड़ी लेकर दिल्ली आ रहे हैं। इस गिरोह का भांडा फूटने के बाद पुलिस के भी होश उड़ गए। ऐसे में, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शाहदरा जिले से चोरी की गई एक फॉर्च्यूनर कार, दो डुप्लीकेट चाबियां और एक की प्रोग्रामिंग उपकरण बरामद किया। पूछताछ के दौरान आरोपी की पहचान अकील के रूप में हुई।
दूसरा आरोपी और सफेद फॉर्च्यूनर कार बरामद
जानकारी के अनुसार, 21 दिसंबर को सहआरोपी साजिद को गिरफ्तार किया गया। उसकी सूचना पर उत्तर प्रदेश के सिकंदराबाद से एक सफेद रंग की फॉर्च्यूनर कार और डुप्लीकेट चाबियां बरामद की गईं। जांच में ये [पाया गया कि, यह गिरोह अब तक 50 से अधिक फॉर्च्यूनर कारों की चोरी कर चुका है। चोरी के बाद आरोपी कार के इंजन और चेसिस नंबर से छेड़छाड़ करते थे और उन्हें अरुणाचल प्रदेश व मणिपुर में बेच देते थे। फिलहाल, पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाने में जुटी है।