होम / Delhi Police Raid: दिल्ली पुलिस का बड़ा ऑपरेशन, मेरठ में अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, 2 गिरफ्तार

Delhi Police Raid: दिल्ली पुलिस का बड़ा ऑपरेशन, मेरठ में अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, 2 गिरफ्तार

Pratibha Pathak • LAST UPDATED : October 7, 2024, 4:25 pm IST

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Police Raid: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मेरठ में अवैध हथियारों की फैक्ट्री का पर्दाफाश कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। फैक्ट्री संचालक मासूम अली और हथियार सप्लायर इकराम को पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया। पुलिस ने ऑपरेशन के दौरान 16 कंट्री मेड पिस्टल, 41 बैरल और 8 हथियार बनाने वाले औजार भी बरामद किए हैं।

मेरठ में चल रही थी अवैध हथियार फैक्ट्री

दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि मेरठ से अवैध हथियारों की सप्लाई दिल्ली में हो रही है। इसके बाद पुलिस ने एक योजनाबद्ध तरीके से सप्लायर इकराम को पकड़ लिया और उसकी निशानदेही पर मेरठ के काशीराम कॉलोनी स्थित फ्लैट में चल रही अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। फैक्ट्री से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद हुए।

Chhattisgarh News: नक्सली मुठभेड़ के बाद मध्य प्रदेश में हाई अलर्ट, सीमाओं पर कड़ी सुरक्षा

फैक्ट्री संचालक का आपराधिक इतिहास

पुलिस जांच में पता चला है कि मासूम अली अब तक 80 से अधिक पिस्टल बना चुका है। वह पहले भी आर्म्स एक्ट और अन्य गंभीर मामलों में संलिप्त रहा है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और आगे की जांच जारी है। दिल्ली पुलिस का यह ऑपरेशन अवैध हथियारों के नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है।

MP Politics: मध्य प्रदेश में पूर्व मंत्री समेत कांग्रेसियों पर दर्ज हुआ केस, जानें क्या है पूरा मामला

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.