इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली
Delhi Police Will Hear :  दिल्ली पुलिस हर शुक्रवार को लाइसेंस संबंधी मुद्दों के समाधान के लिए दो घंटे की जनसुनवाई करेगी। गुरुवार को इसकी जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि जनसुनवाई 11 मार्च से शुरू होगी।  

लाइसेंस धारक या नए आवेदक का किया जाएगा समाधान

Delhi Police Will Hear:  उन्होंने कहा कि बातचीत के दौरान लाइसेंस धारक या नए आवेदक के मुद्दों का समाधान किया जाएगा। दिल्ली पुलिस हथियारों, स्विमिंग पूल, आॅडिटोरियम, होटल, गेस्ट हाउस आदि के लिए लाइसेंस जारी करती है। उन्होंने कहा कि संयुक्त पुलिस आयुक्त (लाइसेंसिंग) और पुलिस उपायुक्त (लाइसेंसिंग) जन सुनवाई करेंगे।

Read Also:  Delhi Govt. Waived The Fine : दिल्ली सरकार ने स्कूली बसों व कैब चालकों का जुमार्ना किया माफ

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube