India News (इंडिया न्यूज), Delhi Police: इंसान की जिंदगी में जब से सोशल मीडिया की एंट्री हुई है तब से हर इंसान के लिए सबसे खास हो गया है। देखा जाए तो, उसका मोबाइल फोन और यही मोबाइल फोन अगर चोरी हो जाए या कोई फिर वारदात के दौरान मोबाइल को लूट लिया जाए तो उस इंसान का हाल वैसे ही होता है, जैसे इंसान का कोई सबसे खास हिस्सा अलग हो गया हो।
सोचिए अगर किसी का खोया हुआ या फिर चोरी हुई मोबाइल फोन वापस मिल जाए तो उस इंसान के लिए इससे अच्छी बात और कुछ नहीं होगा। हैरानी होगी लेकिन ये ख़बर सच है। ऑपरेशन विश्वास के जरिए शाहदरा जिले की पुलिस ने 2 करोड़ कीमत की 555 वैसे मोबाइल फोन को बरामद किया है,जो चोरी हो गई थी या फिर वारदात के दौरान लूट ली गई थी। शाहदरा डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि साल 2024 में अप्रैल से लेकर दिसंबर तक बरामद किया गया है,जो इस जिले की 14 अलग अलग टीमें टेक्निकल सर्विलांस की मदद से बरामद किया है। ये फोन दिल्ली के अलावा, बिहार , मध्यप्रदेश,पश्चिमी/ईस्टर्न उत्तर प्रदेश,हरियाणा,जम्मू कश्मीर,राजस्थान और पश्चिम बंगाल से बरामद किया है।
ऑपरेशन विश्वास के दौरान 45 चोरी, लूटपाट ,स्नैचर मिलाकर 45 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।शाहदरा डीसीपी ने बताया कि अब सिर्फ 555 मोबाइल ही नहीं उनका टारगेट 1000 से ज्यादा मोबाइल फोन बरामद करना है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि रॉबरी के 2 , बरगली के 1 ,हाउस थेफ्ट 11 , स्नैचिंग 70, थेफ्ट 279, लॉस्ट 192 किया गया है बरामद। शाहदरा जिले ने साल 2024 अप्रैल से जुलाई में 311 और 1 अक्टूबर से 15 दिसंबर तक 244 मोबाइल फोन किया गया है बरामद।
India News (इंडिया न्यूज),Uttar Pradesh News Today: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश…
CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने…
Side Effect Of Maida: अगर आप हर दिन मैदा खाते हैं तो इससे मोटापा, टाइप…
Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भव्य महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है,…
India News (इंडिया न्यूज), UP Crime News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद इलाके में एक लड़की…
India News (इंडिया न्यूज),Canada:कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं…