India News Delhi(इंडिया न्यूज),Delhi Politics: दिल्ली में सीएम आवास को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के उन आरोपों पर पलटवार किया है, जिसमें कहा गया था कि मुख्यमंत्री आवास से करोड़ों रुपये का सामान गायब है। बीजेपी ने पीडब्ल्यूडी का हवाला देते हुए आप पर ये आरोप लगाए थे। वहीं, अब आम आदमी पार्टी ने इस पर पलटवार किया है। पार्टी का कहना है कि बीजेपी दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल को बदनाम करना चाहती है।
आप ने कहा, “मुख्यमंत्री आवास को लेकर फर्जी कागजों के आधार पर झूठ फैलाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर पहले दो कागज जारी किए गए, जिनमें मनमानी बातें लिखी गई थीं और उसी के आधार पर भारतीय जनता पार्टी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि ये कागज पीडब्ल्यूडी के हैं। जबकि सच्चाई यह है कि मीडिया में प्रसारित किए जा रहे कागजों पर पीडब्ल्यूडी विभाग के किसी अधिकारी का न तो नाम है और न ही हस्ताक्षर। पीडब्ल्यूडी ने अब तक उन कागजों को आधिकारिक भी घोषित नहीं किया है।”
याह्या सिनवार की मौत का हमास ने ले लिया बदला, इजरायली सेना के ब्रिगेड कमांडर को किया ढेर, अब क्या करेंगे नेतन्याहू?
‘भाजपा अरविंद केजरीवाल को बदनाम कर रही है’
आम आदमी पार्टी ने आगे कहा, “सूत्रों का कहना है कि यह पेपर एक राजनीतिक पार्टी के नेता के कार्यालय में तैयार किया गया था। जहां से इसे सोशल मीडिया पर फैलाया गया, ताकि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल को बदनाम किया जा सके।”
मानहानि का मुकदमा करने पर विचार कर रही है AAP
वहीँ, आम आदमी पार्टी के सूत्रों का कहना है कि पार्टी फर्जी कागजों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले बीजेपी नेताओं के खिलाफ मानहानि का केस करने पर विचार कर रही है। इसके लिए कानूनी टीम लगी हुई है, वह सभी कानूनी विकल्पों पर सोच-विचार कर रही है।