India News (इंडिया न्यूज), Delhi Politics: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के करीब आते ही सियासी दलों के बीच बयानबाजी तेज हो गई है। जानकारी के मुताबिक, आम आदमी पार्टी ने महिलाओं को लुभाने के लिए चुनाव के बाद 2100 रुपये मासिक सम्मान राशि देने का वादा किया है। लेकिन इस घोषणा पर बीजेपी ने आप पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इन आरोपों से सियासी माहौल में हलचल मच गई है।
Malpura Crime News: पुलिस ने किया इस बड़े गैंग का पर्दाफाश, 2 गिरफ्तार, ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
जानिए क्या कुछ कहा वीरेंद्र सचदेवा ने
बता दें, दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इसे धोखा बताते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी भ्रम की राजनीति कर रही है। ऐसे में, उन्होंने आरोप लगाया कि महिला सम्मान योजना के तहत 2100 रुपये देने का वादा झूठा है, क्योंकि इसके लिए न तो बजट में कोई प्रावधान है और न ही अधिसूचना जारी की गई है। आरोप लगाते हुए वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि मुख्यमंत्री आतिशी और अरविंद केजरीवाल महिलाओं से गैर सरकारी फॉर्म भरवा रहे हैं, जो पूरी तरह से गुमराह करने वाला कदम है। उन्होंने यह भी कहा कि कैबिनेट नोट में केवल 1000 रुपये मासिक महिला सम्मान योजना का प्रावधान है।
मुख्यमंत्री आतिशी से की ये मांग
जानकारी के अनुसार, बीजेपी ने मुख्यमंत्री आतिशी से इस योजना पर स्पष्टता लाने की मांग की है। सचदेवा ने चुनौती दी है कि सीएम कार्यालय से विज्ञप्ति जारी कर यह बताया जाए कि 2100 रुपये देने की घोषणा कैसे पूरी की जाएगी। वहीं दूसरी तरफ, अरविंद केजरीवाल ने कहा कि महिला सम्मान योजना का लाभ चुनाव के बाद दिया जाएगा और वर्तमान में महिलाओं से फॉर्म भरवाए जा रहे हैं। फिलहाल इस मुद्दे से, चुनाव से पहले ऐसे वादे और आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति ने दिल्ली में सियासी गर्मी बढ़ा दी है।
Delhi Crime News: जहांगीरपुरी में मनचलों ने किया चाकू से हमला! एक की मौत, दो नाबालिग गिरफ्तार