India News Delhi(इंडिया न्यूज),Delhi Politics: मालवीय नगर से पार्षद सरिता फोगाट आम आदमी पार्टी में वापस आ गई हैं। पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। मनीष ने ‘एक्स’ का दावा करते हुए लिखा, “मालवीय नगर से पार्षद बहन सरिता फोगाट भाजपा छोड़कर आम आदमी पार्टी परिवार में वापस आ गई हैं। वह आप की स्थापना के समय से ही पार्टी की कर्मठ कार्यकर्ता रही हैं और आज उन्होंने अरविंद केजरीवाल को फिर से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाने के संकल्प के साथ काम करना शुरू कर दिया है।”
मनीष सिसोदिया ने सरिता फोगाट से मुलाकात की फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की है। आपको बता दें कि पिछले महीने एमसीडी की स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव से एक दिन पहले आप के तीन पार्षद पाला बदलकर भाजपा में शामिल हो गए थे। इससे आप पार्षदों की संख्या घटकर 124 रह गई थी। दिलशाद कॉलोनी से आप पार्षद प्रीति, मालवीय नगर से सरिता फोगाट और मदनपुर खादर ईस्ट से प्रवीण कुमार भाजपा में शामिल हो गए थे।
उस समय भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने प्रेस से कहा था कि जनता से किए गए वादे पूरे न होने और बढ़ते भ्रष्टाचार के कारण इन नेताओं ने आप छोड़ी है। लेकिन इस घटना के 20 दिन के भीतर ही सरिता फोगाट ने भाजपा छोड़ दी।
वहीं, अगस्त में एक और पार्षद आप में वापस आ गए थे। वार्ड नंबर 28 से पार्षद रामचंद्र चार दिन बाद ही घर लौट आए थे। रामचंद्र ने बताया था कि जब उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ तो उन्होंने आप के वरिष्ठ नेताओं से संपर्क कर घर वापसी की इच्छा जताई।
India News (इंडिया न्यूज), Bareilly Bypass: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले को 4 से 6…
Urvashi Rautela On Saif Ali Khan: अभिनेता सैफ अली खान के साथ जजों हुआ वो…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution News: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) को रोजाना 3,000…
Crime News: बदलापुर ईस्ट के रहने वाले रवि ने बताया कि 10 जनवरी को उसने…
Pragati Yatra Bihar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के दौरान दिए गए…
Benefits of Jamun in Diabetes: 300 पार पहुंच चुके डायबिटीज का ऐसा चमत्कारी उपाय की…